25 APRTHURSDAY2024 10:56:49 AM
Nari

सर्दियों में स्किन नहीं पड़ेगी काली, होममेड फेयरनेस क्रीम जो बरकरार रखेगी Glow

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 31 Oct, 2019 12:58 PM
सर्दियों में स्किन नहीं पड़ेगी काली, होममेड फेयरनेस क्रीम जो बरकरार रखेगी Glow

सर्दी के दिनों में काफी महिलाओं की स्किन काली पड़ने लग जाती है। इससे राहत पाने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और क्रीम का इस्तेमाल करते है लेकिन उनका असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में आज हम आपको होममेड फेयरनेस क्रीम बनाने का तरीका बताएंगे जिससे सर्दी में आपकी स्किन काली नही पड़ेगी। 

साम्रगी 

2 चम्मच गुलाब जल 

2 चम्मच एलोवेरा जैल

1 चम्मच उबला हुआ दूध ( क्योंकि कच्चा दूध अधिक दिन तक स्टोर नहीं किया जा सकता है। ) 

केसर के 7 से 8 रेशे

nari

विधि

अब इन सभी चीजों को एक बाउल में डाल कर चम्मच के साथ अच्छे से मिक्स कर लें। इसे आप कम से कम 10 से 15 मिनट तक मिक्स करें। इसके बाद इस क्रीम को फ्रिज में रख कर स्टोर करें। इस क्रीम को आप दिन या रात में किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते है। दूध से सर्दी में भी आपकी स्किन की नमी बनी रहेगी। 

ध्यान में रखें यह बात 

अगर इन प्रोडक्ट में से किसी से आपकी त्वचा को एलर्जी रहती है तो उसका इसमें इस्तेमाल न करें। क्रीम बनाते समय आपको यह मिश्रण अगर पतला लग रहा है तो आप इसमें ओर ऐलोवेरा जैल डाल सकते है। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News