18 APRTHURSDAY2024 1:45:29 AM
Nari

Duster Jacket का ट्रेंड, ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों के साथ करें ट्राई

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 21 Oct, 2018 05:59 PM
Duster Jacket का ट्रेंड, ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों के साथ करें ट्राई

यदि आपको फैशन के नए-नए रंग आजमाना अच्छा लगता है तो एक बार आप डस्टर जैकेट जरूर ट्राई करें। इसे हर उम्र की महिलाएं व लड़कियां बेहद पसंद कर रही हैं लेकिन डस्टर जैकेट सिलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें यह जानना भी बेहद जरूरी है। यह एक लॉन्ग जैकेट है जिसे आप जींस, मैक्सी ड्रैस, शॉर्ट ड्रैसेज या गाउन आदि के साथ पहन कर सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।पहले जैकेट हैवी मैटीरियल में ही तैयार किए जाते थे इसलिए उन्हें खास जगहों पर या सर्दियों में ही पहना जाता था लेकिन अब लाइट वेट जैकेट बनने लगे हैं इसलिए इन्हें पहनना आसान हो गया है। 

 

1. ऐसे करें कैरी 
 - डस्टर जैकेट को आप अपने रेगुलर आउटफिट व पार्टी वियर दोनों के साथ ही पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

- मौसम, उम्र और बॉडी टाइप के अनुसार आप डस्टर जैकेट सिलेक्ट कर सकती हैं। 

- आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग फैब्रिक, लेंथ या नेक लाइन वाला डस्टर जैकेट सिलेक्ट कर के न्यू लुक पा सकती हैं। 

PunjabKesari

- लेयरिंग की शौकीन महिलाएं डस्टर जैकेट को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। वे शॉर्ट ड्रैस, क्रॉप टॉप, हॉट पेंट व मैक्सी ड्रैस आदि के साथ लेयरिंग के लिए डस्टर जैकेट को इस्तेमाल कर सकती हैं। 

- स्ट्रेटकट, फ्रिल व लेयर्स आदि कई पैटर्न में जैकेट उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद और आउटफिट के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकती है। 

PunjabKesari

2. जैकेट के साथ ट्रेडीशनल टच

- पहले वेडिंग फंक्शन या त्योहारों के समय महिलाएं शेरवानी के साथ लहंगा पहनती थीं। अब वे लहंगे के साथ डस्टर जैकेट पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

- टीनएजर्स लहंगे के साथ क्रॉप टॉप तथा ऊपर से डस्टर जैकेट पहन कर ट्रैंडी लुक पा सकती हैं। इसे पहनकर उन्हें दुपट्टा पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे कंफर्टेबल महसूस करेंगी। 

- ब्रोकेड एवं सिल्क आदि फैब्रिक से बने डस्टर जैकेट फेस्टिव लुक देते हैं। 

PunjabKesari

- संगीत एवं रिसेप्शन आदि फंक्शन में दुल्हन भी लहंगे के साथ डस्टर जैकेट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

- इसी तरह गाउन व अनारकली आदि ड्रैसेज के साथ भी आप डस्टर जैकेट पहन सकती हैं। 

3. स्मार्ट विंटर वियर 
- विंटर सीजन में लेदर एवं वूलन आदि के डस्टर जैकेट पहनकर आप ग्लोबल लुक पा सकती हैं। 

PunjabKesari

- हमारे देश में ज्यादातर जगहों पर ठंड कम पड़ती है। ऐसे में शिफॉन, जॉर्जेट, सैटिन एवं सिल्क आदि के लाइट वेट जैकेट पहन सकती हैं। ऐसे में लाइट वेट जैकेट इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं। 

- विंटर सीजन में साड़ी के साथ भी डस्टर जैकेट पहना जा सकता है। इससे आप फंक्शन में सबसे स्पेशल और स्टाइलिश नजर आएंगी। 

Related News