23 APRTUESDAY2024 8:16:31 PM
Nari

Health Alert: गलत साइज की Bra पहनने से होते हैं ये 8 बड़े नुकसान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Aug, 2018 09:26 AM
Health Alert: गलत साइज की Bra पहनने से होते हैं ये 8 बड़े नुकसान

महिलाओं में आजकल गर्दन या पीठ दर्द और स्किन रैशेज की समस्या आम देखने को मिलती है। महिलाओं को लगता है कि गलत लाइफस्टाइल के कारण उन्हें ये परेशानियां हो रही है लेकिन इसका कारण आपका गलत ब्रा पहनना भी हो सकता है। जी हां, अगर अापकी ब्रा की फिटिंग सही नहीं है तो यह आपकी हैल्थ के लिए खतरा बन सकता है। अगर महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज से छोटी या बहुत ज्यादा बड़ी ब्रा पहनती हैं तो ना सिर्फ शरीर बेडॉल दिखेगा बल्कि इससे सेहत को भी कई नुकसान होंगे। आइए जानते हैं गलत ब्रा पहनने से आपको क्या-क्या प्रॉब्लम हो सकती है।

 
क्या कहता है शोध
शोध के अनुसार, करीब 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं और कसरत के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा भी नहीं पहनती हैं। आपको बता दें कि इससे आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं। क्योंकि गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द नहीं बल्कि ब्रेस्ट कैंसर, हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्याओं, स्किन रैशेज और सिर दर्द की समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए आप भी गलत साइज की पहनती तो अलर्ट हो जाएं।

PunjabKesari

गलत ब्रा पहनने के नुकसान
1. पीठ में दर्द होना
कई बार महिलाएं फिटिंग के चक्कर में छोटे साइज की ब्रा पहन लेती हैं। मगर छोटे साइज की ब्रा पहनने से चेस्ट पर दबाव पड़ता है और हेवी ब्रेस्ट के ग्रैविटी के कारण महिलाएं झुक जाती हैं। इससे रीढ़ की हड्डी पर दवाब पड़ता है और उनके पीठ में दर्द होने लगता है।
 

2. कंधे और गर्दन में दर्द होना
टाइट ब्रा स्टैप्स के कारण कंधे और गर्दन पर दबाव पड़ता है, जिससे दर्द होने लगता है। इसलिए हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज के अनुसार ही ब्रा का चुनाव करें। इसके अलावा गलत ब्रा पहनने से हार्टबर्न और पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

PunjabKesari

3. लिम्फ नोड्स ब्लॉक होना
शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम की कोशिकाओं को लिम्फ नोड्स कहते हैं और 35 अलग-अलग तरह के लिम्फ नोड्स होती हैं। ब्रेस्ट का लिम्फेटिक वेसेल्स बहुत पतला होता है। ऐसे में अगर आप टाइट ब्रा पहनती हैं तो उससे आपके वेसेल्स पर दबाव पड़ता है। इससे लिम्फ नोड्स ब्लॉक हो जाती हैं।
 

4. त्वचा संबंधी समस्या
बहुत ज्यादा ढीली या बहुत ज्यादा टाइट ब्रा पहनने की वजह से ब्रेस्ट के आसपास के हिस्से में फोड़े-फुंसियां और रैशेज हो जाते है। इसके कारण आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है।
 

5. ब्रेस्‍ट कैंसर
अगर आप ज्‍यादा टाइट ब्रा पहनेगी तो यह आपके खून के दौरे को रोक कर ब्रेस्‍ट कैंसर का कारण बन सकता है। इसके अलावा इससे ब्रेस्ट का आकार बदलना, गले और ब्रेस्ट में सूजन की परेशानी भी हो सकती है।

PunjabKesari

6. ब्लड सर्कुलेशन 
गलत ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं चलता जिससे मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं और ब्रेस्ट को भी नुकसान पहुंचता है।
 

7. सांस लेने में परेशानी
जो महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती है उनमें सांस लेने की समस्या भी आम देखने को मिलती है। इसके अलावा गलत ब्रा पहनने से आपको घुटन महसूस हो सकती है और शरीर में रक्त प्रवाह कम हो सकता है।
 

8. सिरदर्द
एक खराब फिटिंग वाली ब्रा आपकी गर्दन और बैक की मासपेशियों को कभी सपोर्ट नहीं करती। जिससे कंधे का दर्द बढ़ता है और इसका सीधा असर आपके सिर पर होता है। ऐसे में आपको तेज सिरदर्द की समस्या होने लगती है।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News