23 APRTUESDAY2024 10:06:20 AM
Nari

सिर्फ घर ही नहीं, बाथरूम को भी दें Greenery Touch

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 06 Aug, 2018 01:21 PM
सिर्फ घर ही नहीं, बाथरूम को भी दें Greenery Touch

घर में बाथरूम ऐसी जगह है, जहां जितनी साफ-सफाई हो उनता ही सेहत के लिए फायदेमंद है। जहां बाथरूम साफ-सुथरा होना चाहिए, वहीं उसकी डैकोरेशन भी खास होनी चाहिए क्योंकि बाथरूम घर का वह कोना, जहां व्यक्ति शांत से बैठकर इधर-अधर की बातों सोचता है। वहीं अगर बाथरूम में हरियाली का माहौल हो तो मन को और भी सुकून महसूस होगा और बाथरूम कूल लगेगा। 

 

अगर आप भी बाथरूम को ग्रीनरी टचअप देना चाहते है तो और वहां सुकून भरा माहौल क्रिएट करना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनके जरिए आप अपने बाथरूम को ग्रीनरी टचअप दे सकते हैं। 

PunjabKesari
अगर आपका बाथरूम बड़ा है तो इसे पेड़-पौधों के जरिए ग्रीनरी टच दिया जा सकता हैं जो काफी कूल व यूनिक आइडिया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari
इसके अलावा आप बाथरूम में ग्रॉस वाला 3डी फ्लोर डलवा सकते है जो आपके बाथरूम को यूनिक व ग्रीनरी टचअप देगा। 

PunjabKesari
इसके अलावा बाथरूम की दीवारों को भी हरियाली वाला लुक दें। दीवारों पर ऐसा पैटर्न डलवाए जिनमें ग्रीन कलर का यूज अधिक किया हो। 

PunjabKesari
इसके अलावा बाथरूम की दीवारों पर ग्रीन पत्तों वाला डिजाइन्स डलवाएं यह वॉल पैटर्न आपके बाथरूम को कूल लुक देगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं इन दिनों 3डी वॉल भी काफी ट्रैंड में है, जिन्हें लोग अपने लग्जरी हाउस का हिस्सा बना रहे है तो क्यों न बाथरूम को भी ग्रीनरी वाले 3डी वॉल के साथ खूसूरत व मॉडर्न लुक दिया जाए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
वहीं बाथरूम में गीले पैरों को साफ करने के लिए मैट का इस्तेमाल किया जाता है तो क्यों न आप ग्रॉस पैटर्न वाले 3डी मैट का इस्तेमाल करें, जो बाथरूम को कंप्लीट ग्रीनरी टच देगा। 
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News