23 APRTUESDAY2024 1:43:08 PM
Nari

यात्रा के दौरान स्टेशन पर करवाएं अपना मेडिकल,मात्र 50 रूपए में करवाएं ये टेस्ट

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 09 Oct, 2019 01:37 PM
यात्रा के दौरान स्टेशन पर करवाएं अपना मेडिकल,मात्र 50 रूपए में करवाएं ये टेस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कई तरह की स्कीम शुरु करता है लेकिन इस बार शुरु की गई स्कीम से यात्रियों व कर्माचरियों को काफी फायदे होगा। इस स्कीम के तहत यात्री यात्रा करने से पहले अपनी फिटनेस चेक कर सकते है। जी हां, रेलवे विभाग द्वारा देशभर के सभी बड़े स्टेशनों पर कम्पलीट हेल्थ चेकअप रिपोर्ट मशीन  'हेल्थ एटीएम कियोस्क (Health ATM Kiosk)' लगाई जा रही हैं। यात्री 50 रुपए व रेलवे कर्मचारी सिर्फ 10 रुपए में अपने 16 टेस्ट करवा सकते हैं। 

इन चीजों की होगी जांच

इन टेस्टों में लोग अपनी बोन, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लडप्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट मसल मास, बॉडी टेम्पेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा व वजन का चेक कर सकते हैं। वहीं डायबिटीज की जांच के लिए अधिक शुल्क अदा करने पड़ेगें। एक महीने के अंदर यह मशीने देश भर के बड़े रेलवे स्टेशनों पर लगवा दी जाएगीं। अभी यह मशीन दिल्ली व लखनऊ स्टेशन पर लगाई गई है। 

PunjabKesari,Nari

10 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

इस स्कीम के तहत टेस्ट करवाने के बाद लोगों को अपनी रिपोर्ट के लिए अधिक समय इंतजार नही करना पड़ेगा। इन टेस्ट के दौरान ब्लड सैंपल नही देना पड़ेगा। टेस्ट करवाने वाला व्यक्ति अपनी बाजु को मशीन के सेंसर पर रखेगा उसके बाद शरीर की जानकारी सर्वर पर लोड होकर विशेषज्ञों तर पहुंच जाएगी। जो 10 मिनट के अंदर रिपोर्ट तैयार करके देगें। जो व्यक्ति इतने समय भी इंतजार नही कर सकता उसकी रिर्पोट उसे मेल द्वारा भेज दी जाएगी। 

PunjabKesari,nari

सुरक्षा के लिए शुरु की गई स्कीम 

रेलवे विभाग द्वारा यह स्कीम यात्रियों व कर्मचारियों की सुरक्षा व सेहत को ध्यान में रखते हुए शुरु की जा रही है ताकि काम व यात्रा के दौरान अगर किसी को अपनी सेहत में प्राबल्म लगती है तो वह उसे चेक कर सकते हैं। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News