19 APRFRIDAY2024 2:16:15 PM
Nari

वुमन्स डे पर बनाएं स्पैशल Frozen Yogurt Trail Mix Bar

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 08 Mar, 2019 01:39 PM
वुमन्स डे पर बनाएं स्पैशल Frozen Yogurt Trail Mix Bar

हर किसी की लाइफ में कोई न कोई ऐसी औरत होती है जिसे अपना वो इंस्पिरेशन मानते है। फिर चाहे वो उनकी मां हो या उनकी टीचर्स। ऐसे खास मौके पर लोग अपनी इंस्पिरेशन्ल वुमन को स्पैशल फील कराना चाहते है। अगर आप भी यही सोच रहे है तो आज हम आपको स्पैशल डिश के बारे में बताएंगे जो आप खुद बनाकर उन्हें खिला सकते हैं और स्पैशल फील करवा सकते हैं। चलिए जानते है Frozen Yogurt Trail Mix Bar बनाने की रेसिपी। 

PunjabKesari

सामग्री:

900 ग्राम ग्रीक योगर्ट 
1 से 1.5 कप ब्लूबेरीज व स्टॉबेरीज
1 कप ग्रेनोला
1/2 से 3/4 कप कैलिफोर्निया अखरोट
1/2 से 1 कप चॉकलेट चिप्स

 

विधि:

1. एक बाउल में योगर्ट, ब्लूबेरीज व स्टॉबेरीज, कैलिफोर्निया अखरोट और चॉकलेट चिप्स डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
2. 9x9 टिनफॉइल पर दही का मिक्सचर डालकर फैला दें।
3. फिर इस पेस्ट को गाढ़ा व फ्रोजन होने के लिए फ्रिज में रख दें। 
4. जब फ्रोजन तैयार हो जाए तो योगर्ट बार(Yogurt Bar) को टिनफॉइल से निकाल दें। 
5. अब बार को स्लाइस में काट लें और प्लास्टिक के कंटेनर में स्टोर करके रख दें। 

Simran Kaur

Related News