24 APRWEDNESDAY2024 3:16:15 AM
Nari

ब्‍लैडर कैंसर के खतरे को कम करते हैं ताजे फल और सब्जियांः सर्वे

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 20 Oct, 2018 04:25 PM
ब्‍लैडर कैंसर के खतरे को कम करते हैं ताजे फल और सब्जियांः सर्वे

हेल्दी रहने के लिए ताजे फल और सब्जियों का सेवन सबसे फायदेमंद है। इसी के साथ इनके सेवन से शरीर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में नहीं आता। जी हां, हाल में हुईं एक रिसर्च में यह बात सामने आई है। 

शोध के मुताबिक, फल-सब्जियों का सेवन करने वालों में मूत्राशय कैंसर होने का खतरा कम होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं फल व सब्जियों का अधिक सेवन करती हैं उनमें मूत्राशय कैंसर होने का जोखिम कम होता है।
PunjabKesari
इसमें मूत्राशय कैंसर से पीड़ित 152 महिलाओं और 429 पुरुषों का निदान किया गया। शोध में यह बात सामने आईं कि महिलाओं ने फलों और सब्जियों का सेवन अधिक किया था, उनमें ब्‍लैडर कैंसर का खतरा सबसे कम था।

विटामिन्स से कम होता है ब्‍लैडर कैंसर का खतरा
शोध में ब्‍लैडर कैंसर पीडि़त महिलाओं को यह सुझाव दिया गया कि इसके जोखिम को कम करने के लिए वह अपनी डाइट में विटामिन ए, सी और ई को शामिल करें। हालांकि इस अध्ययन में यह बात भी सामने आईं कि पुरुषों में मूत्राशय कैंसर और फल-सब्जियों के सेवन के बीच कोई संबंध नहीं है। 
PunjabKesari

 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News