24 APRWEDNESDAY2024 10:27:44 AM
Nari

डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 4 तरह की फांऊडेशन क्रीम

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 24 Jul, 2018 05:26 PM
डार्क स्किन के लिए बेस्ट है ये 4 तरह की फांऊडेशन क्रीम

आजकल चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के लिए लड़कियां फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। इससे त्वचा स्मूथ और साफ दिखाई देती है, साथ ही ग्लो भी बढ़ जाता है। इसका फायदा तभी मिल सकता है, जब अपनी स्किन टोन के हिसाब से फांउडेशन के शेड का इस्तेमाल किया जाए। गोरी स्किन के अलावा डार्क स्किन के लिए फांउडेशन का चुनाव करने में ज्यादा परेशानी होती है। 


आजकल बाजार में बहुत तरह के फांउडेशन आसानी से मिल जाते हैं जैसे कॉम्पैक्ट बेस्ड, लिक्विड,पाउडर और स्टिक फाउंडेशन। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से स्टिक, क्रीम या फिर पैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फाउंडेशन हमेशा अच्छी कंपनी का ही लगाएं।  


1.  Black Opal Foundation Stick 

PunjabKesari
डार्क स्किन के लिए यह फांउडेशन स्टिक बैस्ट है। यह हाइलाइटर स्किन डार्क स्किन टोन पर बहुत सूट करता है। 


2. Fashion Fair Oil Free Perfect Finish Foundation 

PunjabKesari
स्मूथ और वेलवेट फिनिश के लिए आप यह फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। 


3. Bobbi Brown Stick Foundation 

PunjabKesari
स्टिक फांउडेशन में आप बॉबी ब्राउन स्टिक फाउंडेशन भी लगा सकते हैं। 

4. Make Up For Ultra HD Foundation 

PunjabKesari


प्रोफेशनल मेकअप बेस पाने के लिए आप यह फाउंडेशन भी लगा सकते हैं। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News