24 APRWEDNESDAY2024 7:47:25 AM
Nari

ट्रेंडी पायदान से एंट्री करते ही बनाएं Impression - Nari

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 14 Sep, 2018 01:40 PM
ट्रेंडी पायदान से एंट्री करते ही बनाएं Impression - Nari

घर में जरूरत की हर चीज को अच्छी तरह से सजा कर रखा जाए तो वे डेकोरेशन का हिस्सा बन जाती है। वॉल पेपर, लैंप, स्टिकल पेटिंग, सेंटर टेबल, डायनिंग टेबल, तस्वीरें, सीनरी आदि ऐसा बहुत सामान है जो घर को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। घर की एंट्री में सबसे पहले पायदान पर ही हर किसी का ध्यान जाता है। जिसे अक्सर हम लोग नजरअंदाज कर देते हैं। 


रग्स यानि पायदान मेन गेट,किचन, बाथरूम और बेडरूम आदि में रखा जाता है। यह सिर्फ पैरों का धूल-मिट्टी साफ करने के काम ही नहीं आता बल्कि इसके यूनिक डिजाइन्स आपके घर को स्पैशल लुक भी देते हैं। बच्चों के कमरे में आप कार्टून या नर्सरी थीम के फुट मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मेन गेट के बाहर पैबल स्टोन या फिर लकड़ी से बने फुट मैट भी अच्छे लगते हैं। 

PunjabKesari
राउड शेप में भी आपको अलग-अलग डिजाइंस मिल जाएंगे। 

PunjabKesari
बच्चों के लिए नर्सरी थीम के मैट करें इस्तेमाल 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News