19 APRFRIDAY2024 7:02:32 PM
Nari

वैडिंग हो या फंक्शन, Flower Hoop Wreath से करें डैकोरेशन

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 Aug, 2018 11:41 AM
वैडिंग हो या फंक्शन, Flower Hoop Wreath से करें डैकोरेशन

वैडिंग हो या कोई घर का फंक्शन, डैकोरेशन काफी मायने रखती है। मॉडर्न समय में डैकोरेशन की अलग-अलग थीम का सहारा लिया जा रहा है, जो हर फंक्शन को रौनक बढ़ाने का काम करती हैं। वैडिंग में Wreath डैकोरेशन का भी खूब ट्रैंड है, जिसे आप आउडोर वैडिंग व मेन गेट की डैकोरेशन के यूनिक तरीकों से यूज सकते है। चलिए आज हम आपको घर पर ही फ्लोरल Wreath बनाने का तरीका बताएंगे जो आपकी वैडिंग वैन्यू को और भी स्पैशनल बना देंगे। 

 

जरूरी सामग्री
– बड़े साइज के फ्लॉवर या मार्कीट से मिलने वाले कृत्रिम फूल
– छोटे साइज के फ्लॉवर्स का गुच्छा(कलरफुल)
– बड़ा इम्ब्रॉयडरी हुप(Large embroidery hoop)
– ग्लू (Turbo Tacky Glue)
– वायर कटर
– क्लॉथ पिन्स

PunjabKesari

बनाने का तरीका

PunjabKesari
- सबसे पहले बड़े साइज के फ्लॉवर्स को लेकर उनको वायर कटर की मदद से टंडियों से अलग कर लें। 

PunjabKesari

- अब इम्ब्रॉयडरी हुप लें और उन कटिंग किए फूलों के नीचे वाले हिस्से पर ग्लू लगाए और फिर इन्हें इम्ब्रॉयडरी हुप के सेंटर पर चिपका दें। 

PunjabKesari

- फिर छोटे फूलों वाले गुच्छे को फूलों को दोनों साइड पर ग्लू की मदद से चिपकाएं। 

PunjabKesari

- इसके बाल गुच्छे वाले फ्लॉवर्स की सेटिंग करने के लिए उन्हें क्लॉथ पिन्स की मदद से इम्ब्रॉयडर्ड हुप के साथ अटेच कर दें। 

PunjabKesari

- फिर रिबन की मदद से इस Wreath को हैगिंग की तरह घर के मेनगेट या वैडिंग डैकोरेशन का हिस्सा बनाए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

जरूरी नहीं आप केवल फ्लॉवर व्रेथ बनाएं, आप अपनी पसंद की किसी भी थीम के साथ व्रेथ बना सकते है और वैडिंग डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते है। 

Related News