23 APRTUESDAY2024 8:42:20 PM
Nari

कलरफुल फ्लोर मैट्स के साथ यूं सजाएं अपना घर

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 15 Nov, 2019 04:43 PM
कलरफुल फ्लोर मैट्स के साथ यूं सजाएं अपना घर

हर कोई अपने घर की सजावट बहुत शौंक और प्यार के साथ करता है। दिवारों की सजावट के लिए ढेर सारे पेटिंग्स डिजाइन मार्किट में मौजूद हैं। आज हम यहां बात करेंगे घर के फ्लोर यानि जमीन को सजाने की...

 

पहले जमाने में लोग घर पर ही जमीन पर बिछाने के लिए मैट्स तैयार किया करते थे। जिन पर बैठकर सभी परिवार के लोग खाना खाते और बच्चे बैठकर पढ़ते-लिखते या फिर खेलते। मगर आजकल इन मैट्स ने भी ट्रेंड का रुप ले लिया है। भोजन करने के लिए जहां आजकल अलग-अलग डिजाइन के डाइनिंग टेबल मार्किट में मिल जाते हैं वहीं फ्लोर मैट्स ड्राईंग रुम की शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। आज हम आपके लिए बहुत ही अलग और खास फ्लोर मैट्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपने घर में बिछाकर घर को एक नई लुक दे सकते हैं...
 

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

अगर ड्राइंग रुम या फिर स्टडी रुम की जगह कम है तो आप गोल आकार के फ्लोर मैट बिछा सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

हाथ से बने फ्लोर मैट भी लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। अगर आपकी पसंद सिंपल है तो आप इस तरह हैंडमेड फ्लोर मैट्स बिछा सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

लकड़ी से बने फ्लोर के लिए इस तरह कंटरास्ट लुक में फ्लोर मैट्स बिछा सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

कंटरास्ट कलर फ्लोर मैट्स भी काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप कमरो को ब्राइट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह ब्राइट कलर के फ्लोर मैट बिछाएं।

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

प्रिंटिंड फ्लोर मैट्स

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,anri

तो इस तरह आप अपनी मनपसंद के फ्लोर मैट्स खरीद कर घर  को एक नई और शानदार लुक दे सकते हैं। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News