25 APRTHURSDAY2024 7:58:20 PM
Nari

Bridal Fashion: चूड़े के लेटेस्ट व यूनिक डिजाइन्स, देखिए तस्वीरें

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 23 Sep, 2019 05:22 PM
Bridal Fashion: चूड़े के लेटेस्ट व यूनिक डिजाइन्स, देखिए तस्वीरें

आजकल दुल्हनों को अपनी शादी से ज्यादा अपने आउटफिट और स्टाइल की चिंता होती है। वो अपना आधा से ज्यादा टाइम इसी बात में व्यर्थ कर देती है। मगर परंपरा और फैशन को एक साथ चलाना भी कोई आसान काम नहीं है। अब ज्वेलरी की ही बात ले लीजिए, हार से लेकर पायल तक सब आभूषणों से एक इंडियन ब्राइड लदी हुई होती है। ऐसे में चूड़ा (बैंगल्स जो खास शादी के वक्त मामा के घर से आशीर्वाद के रूप में दुल्हन को दिया जाता है) अब सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि और भी अलग-अलग कलर्स में मार्किट में आ चुका है। अगर आप भी कुछ नए तरह का चूड़ा ट्राई करना चाहती है तो आप यहां से ट्रेंडी आइडियाज ले सकती है।

PunjabKesari

यह बेबी पिंक कलर का चूड़ा किसी भी ब्राइड को पहली नजर में ही पसंद आ जाता है। आप इसे पैस्टल रंग के लहंगे के साथ टीमअप कर सकती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

यह डार्क पिंक या हॉट पिंक चूड़ा को किसी गोल्डन कड़े के साथ मिक्सअप करें तो बेहतर दिखेगा। 

PunjabKesari

यह बेबी पिंक बैंगल्स को पोल्का बाला के साथ टीमअप किया गया है। ब्लू पैस्टल आउटफिट के साथ यह सबसे बेहतर लगेगा। 

PunjabKesari

इंडियन वेडिंग में व्हाइट कलर को अशुभ माना जाता है मगर इस बैंगल्स ने तो सारे रिकार्ड्स ही तोड़ दिए है। 

PunjabKesari

क्लासिक रेड चूड़ा विद पर्ल कंगन इस ऑफ-व्हाइट आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लग रहा है। 

PunjabKesari

कभी किसी को ग्रीन चूड़े में नहीं पाया गया है। यह हरियाली तीज पर परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

लाइट रेड के साथ पोल्का डॉट्स कंगन भी बहुत सुंदर है। 

PunjabKesari

लाल चूड़ा को एथनिक गोल्ड के कंगन के साथ मैच किया गया है। 

PunjabKesari

गोल्डन ब्रेसलेट को भी आप रेड चूड़ा के साथ टीमअप कर सकती है। 

PunjabKesari

आप हरी,लाल और पिली चूड़ियों को भी कंगन के साथ पहनें। 

PunjabKesari

ग्रीन चूड़िया और कंगन बहुत ही अच्छे लग रहें है। 

PunjabKesari

कलिरों के साथ यह चुड़िया अपनी चमक दुल्हन के चेहरे पर भी दिखा रहीं है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

आप अलग-अलग चूड़ियां को यूं पहन सकते है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News