20 APRSATURDAY2024 2:38:05 PM
Nari

Swing Chairs लगाएं और घर को दें महल जैसा लुक

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 14 Jul, 2018 05:24 PM
Swing Chairs लगाएं और घर को दें महल जैसा लुक

आजकल घर को सजाने के लिए लोग हैंगिंग चेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हें स्विंग चेयरज भी कहा जाता है। पहले लोग केवल स्विंग को घर के बाहर लगाते थे। मगर अब लिविंग रूम, बेडरूम में भी स्विंग चेयर लगाई जा रही हैं। स्विंग चेयर कमरे की लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं। अगर आप भी अपने घर में स्विंग चेयर लगाना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

मगर स्विंग चेयर कैसी होने चाहिए या इन्हें कहां लगाना चाहिए इसका चुनाव पहले ही कर लेना चाहिए। हैंगिंग चेयर को एेसी जगह पर लगवाएं जिससे आने जाने में कोई परेशानी न हो। एग, बास्केट और शिप जैसे यूनिक लुक में ये चेयर्स अब किड्स रूम, स्टडी रूम और बेडरूम में भी लगाई जा रही हैं। 

PunjabKesari
लीविंग रूम में एक तरह सोफे और दूसरी तरफ स्विंग चेयर लगा सकते हैं। इन स्विंग पर सोफे के साथ मैच करती गद्दियां भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News