25 APRTHURSDAY2024 9:11:54 AM
Nari

Trend Alert: वैडिंग ड्रेसेज में ट्राई करें फेदर और फ्रिंज वर्क

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 06 Oct, 2018 03:42 PM
Trend Alert: वैडिंग ड्रेसेज में ट्राई करें फेदर और फ्रिंज वर्क

समय के साथ लोगों की फैशन को लेकर जरूरतें बदलती जा रही हैं। जब फैशन की बात आती है तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इसमें एक्सपेरिमेंट की कोई सीमा नहीं है। मॉडर्न समय में ब्राइडल आउटफिट्स डिजाइन भी बदल चुके हैं। इन दिनों वैडिंग ड्रेसेज में फ्रिंज, रफ्फल, फर्र और फेदर का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है जो ड्रिमी ब्राइड लुक देते है।

अगर आप भी अपनी शादी में मॉडर्न ब्राइड लुक चाहती है तो आज हम आपको ट्रैंडी डिजाइनर वैडिंग आउटफिट दिखाएंगे जिनसे आप कुछ आइडिया ले सकती है। जरूरी नहीं आप इन ड्रेसेज को शादी के दिन ही पहने बल्कि वैडिंग रिसेप्शन या मेहंदी सेरेमनी पर भी ट्राई कर सकती है।  

1. फाल्गुनी शेन पिकॉक का मारसाला गाउन(Marsala Gown) 

PunjabKesari
इस मारसाला गाउन को आप अपनी वैडिंग या रिसेप्शन पार्टी में पहन सकती है जिसकी स्लीव्स पर हैवी फेदर वर्क है। 

2. डिजाइनर अंजू मोदी का केप स्लीव्स(Cape-sleeve)गाउन 

PunjabKesari
आप चाहे तो अपनी वैडिंग रिसेप्शन पर कोल्ड शोल्डर स्टाइल वाला शियर केप स्लीव्स गाउन भी ट्राई कर सकती हैं जो इन दिनों खूब ट्रैंड में है। 

3. फाल्गुनी शेन पिकॉक का लाइट फेदर(Light Feather)लहंगा

PunjabKesari
आप अपनी शादी में लहंगा ट्राई करना चाहती है तो लाइट फेदर स्लीव्स वाला डिजाइनर लहंगा चूज करें जो आपको मॉडर्न ब्राइड लुक देगा। 
 
4. मनीष मल्होत्रा का फ्लोर लेंथ केप स्लीव्स लहंगा

PunjabKesari
वैडिंग पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की लेटेस्ट कलैक्शन से लिया गया फ्लोर लेंथ केप स्लीव्स लहंगा भी आपको रियल बाइड लुक देगा। 

5. शांतनु और निखिल का रफ्फल लहंगा

PunjabKesari
शादी में रफ्फल स्टाइल स्लीव्स लहंगा भी ट्राई कर सकती है जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।  

6. श्यामल और भूमिका

PunjabKesari
आप अपनी शादी में शियर बेल स्लीव्स ड्रैस भी पहन सकती है जिसे रफ्फल स्टाइल स्लीव्स भी कहा जाता है। 
 

Related News