25 APRTHURSDAY2024 3:23:27 PM
travelling

इस अजीबोगरीब आइलैंड में हर साल होती है केकड़ों की बारिश

  • Updated: 09 Oct, 2017 06:06 PM
इस अजीबोगरीब आइलैंड में हर साल होती है केकड़ों की बारिश

बारिश की बूदों का मजा लेने के लिए तो हर कोई तैयार रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक आइलैंड पर पानी की नहीं बल्कि केकड़ों की बारिश होती है। इस जगह के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। आइए जानते है इस अजीबोगरीब आइलैंड के बारे में।

PunjabKesariPunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया के क्रिसमस द्वीप पर हर साल कम से कम 12 करोड़ केकड़ो की बारिश होती है। यह दुनिया अकेला ऐसा आइलैंड है जो रातों रात लाल रंग में तबदील हो जाता है। केकड़ों का बारिश होने के बाद हर घर से लेकर सड़क तर पर केकड़े ही नजर आते है।

PunjabKesari

इस आइलैंड के जंगल, घर, रेस्तरां, बार, बस स्टॉप, सड़कें और बाकी जगहों पर भी केकड़े ही नजर आते है। ये केकड़े हर साल प्रजनन प्रकिया के दौरान क्रिसमस द्वीप के एक छोर स्थ‍ित जंगल से दूसरे छोर स्थ‍ित भारतीय महासागर तक जाते है। जिसके कारण हर जगह सिर्प केकड़े ही नजर आते है।

PunjabKesari

सड़को पर हर जगह फैले होने के कारण वाहनों के नीचे आकर कई केकड़ो की मौत भी हो जाती है। हालांकि सरकार ने केकड़ो की मौत के लिए सख्त कदम उठाए है लेकिन इतनी तदात ज्यादा होने के कारण कई केकड़े मर ही जाते है। हर साल इस बारिश को देखने के लिए कई टूरिस्ट भी इकट्ठे हो जाते है।

PunjabKesariPunjabKesari

Related News