20 APRSATURDAY2024 4:22:48 AM
Nari

आंखों के आस-पास पड़े चश्मे के निशान हटाने के बेस्ट तरीके

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 20 Jul, 2019 07:38 PM
आंखों के आस-पास पड़े चश्मे के निशान हटाने के बेस्ट तरीके

चश्मे न केवल फैशन के लिए बल्कि अपनी आंखों की नजर में भी सुधार करने में मदद करते है। जब लोग लगातार दिन मे 14 से 15 घंटे चश्मा लगाकर रखते है तो हमारी त्वचा पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे हमारी त्वचा पर चश्मे के निशान पड़ जाते है। जो कि चश्मा न पहने पर काफी खराब लगते है, इससे हमारे चेहरे की त्वचा हो जाती है। इन निशानों को हटाने के लिए अलग - अलग तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते है। यह क्रीम हर किसी को सेट नही बैठती हैं। इसलिए  इन निशानों को हटाने के लिए घर के घरेलू उपचारों की मदद लेनी चाहिए। जिससे हमारी त्वचा से चश्मे के निशान तो खत्म होगें ही हमारी त्वचा पर इसका कोई नुकसान भी नही होगा। 

PunjabKesari, tips to remove spectacle marks, Nari

आइए जानते है क्या है वह घरेलू उपचार

एलोवेरा

एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण हमारी त्वचा में से दागों को कम करने में काफी मदद  करती हैं। यह हमारे चेहरे पर चश्मे से पड़े दाग व निशान को आसानी से कम कर सकती हैं। दिन में कम से कम 2 बार इस जेल को निशानों पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें।

PunjabKesari, tips to remove spectacle marks, Nari

आलू

आलू में पाए जाने वाले तत्व ब्लीचिंग एजेंट का काम करते है। जो कि त्वचा पर पाए जाने वाले दाग धब्बों को खत्म कर देते है। इसके लिए आलू के रस को प्रभावित हिस्सों पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर इसे धो लें। इसे दिन में दो से तीन बार करें। 

PunjabKesari, tips to remove spectacle marks, Nari

खीरा 

खीरे में पाए जाने वाले कामिंग व सूदिंग एजेंट स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाते हैं। यह स्किन के दाग को कम करने के साथ रिंकल्स, सनबर्न, स्किन ग्लो में भी मदद करता है। इसके लिए खीरे के स्लाइस को प्रभावित हिस्से पर लगा कर रब करें और फिर धो लें। 

PunjabKesari, tips to remove spectacle marks, Nari

नींबू का रस

नींबू के रस में पाए जाने वाला विटामिन सी स्किन से दाग के निशान हटाने में काफी मदद करता है। रस को दाग पर लगा कर 10 से 15 मिनट तक रखें। उसके बाद धो लें।इसे नहाने से पहले लगाएं। 

PunjabKesari, tips to remove spectacle marks, Nari
 

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News