25 APRTHURSDAY2024 3:15:05 PM
Nari

इंडियन वैडिंग में जरूर ट्राई करें ये 10 आसान और गर्लिश हेयरस्टाइल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 29 Aug, 2018 02:10 PM
इंडियन वैडिंग में जरूर ट्राई करें ये 10 आसान और गर्लिश हेयरस्टाइल

किसी शादी या फंक्शन में जाना हो तो आउटफिट सलैक्शन के बाद जिस चीज की टेंशन सबसे ज्यादा होती है वो हेयरस्टाइल। इस तरह के स्पैशल मौके पर हेयरस्टाइल ही परफैक्ट न हो तो आपकी पार्टी लुक भी अधूरी लगती हैं। इसलिए लड़कियां अपने हेयरस्टाइल पर खास ध्यान रखती हैं लेकिन हर पार्टी में एक जैसा हेयरस्टाइल करने से वह बोरिंग लगने लगता हैं। वहीं वैडिंग पार्टी में मौजूद गेस्ट भी यही बात बोलने लगते है क्या यार यह तो सिर्फ एक ही हेयरस्टाइल में दिखाई देती है। बस इसी बात से दूसरे के सामने इम्प्रेशन डाउन होने लगता हैं। 

 

अगर आप सभी के सामने अपना इम्प्रैशन बनाए रखना चाहती है तो हर बार यूनिक हेयरस्टाइल ट्राई करें। फिर दिक्कत आती है तो टाइम को लेकर। दरअसल, कोई बढ़िया व डिफरैंट हेयरस्टाइल बनाना आसान काम नहीं होता। इसमें टाइम भी काफी लगता हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रैंडी हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे है। यह बनाने में तो आसान है साथ ही इनसे आपको गर्लिश लुक मिलेगी। 

PunjabKesari

ये सिंपल हेयरस्टाइल ट्रैडीशनल ड्रैस के साथ बनाए।
PunjabKesari

अपने बालों की सेंटर पार्टिंग करके उन्हें दोनों साइज पर फ्रेंच बनाए। बाकी बालों को खुला ही रखें।  

PunjabKesari

अपने बालों को हैवी लुक दें। फिर फ्रंट के बालों को उठाकर पीछे पिनअप करें। 

PunjabKesari

अपने बालों को सेंटर पार्टिंग करें। फिर नीचे वाले बालों को कर्ली लुक दें। 

PunjabKesari

इस तरह से बन बनाए जो आपको एथनीक लुक के साथ खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

आलिया की तरह एथनीक ड्रैस के साथ मैसी हेयरस्टाइल बनाए जो आपको सेक्सी दिखाएगा। 

PunjabKesari

इस तरह से साइड पफ बनाए और पीछे बन बनाए । 

PunjabKesari

परिणीति की तरह एक साइड पर बालों को रॉलिंग करके पीछे पिनअप करें। 

PunjabKesari

इस तरह से फिशटेल बनाए और एथनीक या वैस्टर्न लुक में दिखें कूल। 

PunjabKesari

बन बनाने का यह ट्रैंडी स्टाइल आपको गर्लिश लुक देगा। 

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News