18 APRTHURSDAY2024 4:36:40 AM
Nari

संभलकर! हफ्ते में पीएंगे शराब के 7 पैग तो हो जाएंगे प्रोस्टेट कैंसर का शिकार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Aug, 2018 11:36 AM
संभलकर! हफ्ते में पीएंगे शराब के 7 पैग तो हो जाएंगे प्रोस्टेट कैंसर का शिकार

किशोरवस्था में हफ्ते में कम से कम 7 पैग पीने से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि इससे युवाओं में प्रोस्टेट कैंसर का बढ़ रहा है। जनवरी 2007 और जनवरी 2018 के बीच किए गए अध्ययन के दौरान प्रोस्टेट बायोप्सी से गुजरने वाले 650 पुरूषों के आंकड़ों का मूल्यांकन किया गया।

PunjabKesari

अध्ययन में पाया गया कि 15-19 साल की उम्र में भारी शराब का सेवन कुल प्रोस्टेट कैंसर से संबंधित नहीं था। हालांकि, इस उम्र के दौरान प्रति सप्ताह कम से कम 7 पैगों की खपत से उच्च स्तरीय प्रोस्टेट कैंसर के मामले में 3.2 गुना की बढ़ोतरी पाई गई। नॉर्थ कैरोलिनैप विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफैसल सह लेखक एम्मा ऑलॉट ने कहा, 'प्रोस्टेट एक अंग है जो युवावस्था के दौरान तेजी से बढ़ता है इसलिए किशोरावस्था के दौरान कैंसर जन्य एक्सपोजर के लिए संभावित रूप से अधिक संवेदनशील है।'

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News