16 APRTUESDAY2024 2:38:04 PM
Nari

Bride Special! डबल दुपट्टा कैरी करने के लिए ये हैं यूनिक Color Combinations

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 31 Jul, 2018 12:50 PM
Bride Special! डबल दुपट्टा कैरी करने के लिए ये हैं यूनिक Color Combinations

भारतीय ट्रैडीशनल आउटफिट बिना दुपट्टे के अधूरी लगती है। अगर बात ब्राइड्स की करें तो लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी किया बेहद अच्छा लगता है। जहां पुराने समय में दुल्हन शादी के लहंगे के साथ सिर्फ एक हैवी वर्क दुपट्टा कैरी करती थी वहां आजकल दुल्हनों में डबल दुपट्टे का क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा हैं। 

 

अक्सर ब्राइड्स डबल दुपट्टे का कलर कॉम्बिनेशन करते हुए कंफ्यूज हो जाती है। उनकी समझ में ही नहीं आता कि पैस्टल दुपट्टे के साथ कौन-सा कंम्बीनेशन अच्छा लगेगा। अगर आप भी अपनी शादी में डिजाइनर लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी करना चाहती है तो आज हम आपको दुपट्टे कलर के कॉम्बिनेशन कुछ आइडिया देंगे जो आपकी ब्राइडल लुक की पर्सनैलिटी और बढ़ा देंगे। 


1. Yellow with a sage green 

PunjabKesari

अगर आपका ब्राइडल लहंगा ग्रीन के इस शेड में तो इसके साथ यैलो दुपट्टा कैरी करें। 


2. Marsala & cherry red

PunjabKesari

वेलवेट ब्राइडल मैहरून दुपट्टे के साथ आप हॉट रैड दुपट्टा कैरी करें। 
 

3. Raspberry wine with lilac

PunjabKesari

डार्क रसबेरी दुपट्टे के साथ लाइट पिंक दुपट्टा खूब जंचेंगा। 

4. Yellow and peach

PunjabKesari

यैैलो दुपट्टे के साथ पिच कलर का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगेगा। 

5. Turquoise & cherry red

PunjabKesari

रैड दुपट्टे के साथ स्काई ब्लू कलर का दुपट्टा पहनें जो बैस्ट कलर कॉम्बिनेशन है।  
 

6. Ivory and peach

PunjabKesari

इवोरी दुपट्टे के साथ पिच कलर ट्राई करें। 

7. Bottle green with bandhani dupatta 

PunjabKesari

बोटल ग्रीन के साथ बांधनी स्टाइल दुपट्टा खूब सूट करेगा। 

8. Golden yellow with burnt orange

PunjabKesari

गोल्डन लहंगे के साथ आप ऑरेंज दुपट्टा भी चूज कर सकती है। 

9. Peach pink with red

PunjabKesari

पिच पिंक दुपट्टे के साथ आप रैड दुपट्टा कैरी करें। 
 

10. Cream dupatta with light turquoise

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News