19 APRFRIDAY2024 1:31:23 AM
Nari

पार्लर से नहीं, घर पर आसानी से करें हेयर स्पा - Nari

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 24 Sep, 2018 04:51 PM
पार्लर से नहीं, घर पर आसानी से करें हेयर स्पा - Nari

प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा बालों पर पड़ता है। रूखापन, डलनेस,दोमुंहे बाल,बालों का टूटना-झड़ना जैसी परेशानियां आम हैं। इसे दूर करने के लिए लोग अच्छे से अच्छे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल ठीक हो जाएं। इन दिक्कतों के लिए सिर्फ यह तरीका काफी नहीं है, इनके साथ पूरी देखभाल की जरूरत पड़ती है। स्पा इसका बैस्ट तरीका है लेकिन हर बार पार्लर जाना आसान नहीं है। आप घर पर भी हेयर प्रॉबल्मस का हल आसानी से निकाल सकते हैं। जानें किस तरीके से ले होममेड स्पा का फायदा। 

 

ऐसे करें शुरुआत
स्पा में 4 या फिर 5 स्टेप होते हैं, जिसमें आयलिंग, मसाज, हेयर वॉश और हेयर मास्क है। आप एक-एक स्टेप से इसका फायदा ले सकते हैं। 


स्टेप 1
सबसे पहले नारियल, ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल मिलाकर इसे हल्का गुनगुना कर लें। इसे बालों पर लगाकर हल्के हाथों से 10-20 मिनट मसाज करें। इस काम के लिए आप वाइब्रेटिंग मसाज ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

स्टेप 2
मसाज के बाद स्टेप 2 अप्लाई करने के लिए एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें। इसे बालों पर लपेट कर 10 मिनट इसी तरह रहने दें। इस तरह यह प्रक्रिया 2-3 बार दोहराएं। 

PunjabKesari

स्टेप 3 
तीसरे स्टेप में बालों को शैंपू के साथ धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टेप में बाल छड़ भी सकते हैं लेकिन इससे बाल मुलायम हो जाएंगे। 

PunjabKesari

स्टेप 4
हेयर मास्क का इस्तेमाल चौथे स्टेप में होता है। आप मार्केट से इसे खरीद कर या फिर घर पर बना कर बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए 1 पका हुआ केला, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 अंडा मिक्स करके इस मास्क को आधे घंटे के लिए बालोें पर लगाएं। इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News