19 APRFRIDAY2024 12:57:53 PM
Nari

फेस्टिव डैकोरेशन: घर पर खुद बनाएं 'कपकेक' फ्लॉवर लाइट्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Oct, 2018 11:52 AM
फेस्टिव डैकोरेशन: घर पर खुद बनाएं 'कपकेक' फ्लॉवर लाइट्स

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान लोग अपने घर को रंगोली और लाइट्स से डैकोरेट करते हैं। मगर अब बाजार में मिलने वाली लाइट्स काफी महंगी हो गई और एक बार इस्तेमाल करने बाद वह आपके किसी काम की भी नहीं रहती। ऐसे में क्यों न इस बार घर पर ही सुदंर लाइट्स बनाकर घर की सजावट की जाए। आज हम आपको DIY कपकेक फ्लॉवर लाइट्स बनाने की तरीका बताएंगे, जिससे आपका घर की जगमगा जाएगा और आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

PunjabKesari

लाइट्स बनाने के लिए आपको चाहिए-
फेस्टिव सीजन पर होममेड लाइट्स बनाने के लिए आपको कपकेक पेपर (बड़े और छोटे आकार के), बिजली के छोटे बल्बों की झालर, कैंची और पेन नाइफ चाहिए होगा।

PunjabKesari

फ्लॉवर लाइट्स बनाने का तरीका
1. सबसे पहले फूल की पत्तियां बनाने के लिए छोटे कपकेक पेपर को आधा मोड़ें। अब मुड़े हुए हिस्से को एकबार और मोड़ें। इस तय लगे कप केक को किनारों की तरफ से पत्तियों के आकार में काट लें।

2. फिर आठ पंखुड़ियों वाले फूल के लिए छोटे कपकेक पेपर आधा मोड़ें। मुड़े हिस्से को दो बार मोड़ें और फिर तय लगे कपकेक को ऊपरी किनारों की ओर से गोलाई में काट दें।

3. इसी तरह 16 पंखुड़ियों वाले फूल के लिए बड़ा केकपेपर आधा मोड़कर उस हिस्से को तीन बार और मोड़ें व गोलाई में काटें।

PunjabKesari

4. मुड़े हुए हर पेपर के बीच में छोटा-सा गोल छेद कर दें।

5. इसके बाद सबसे पहले एक पत्ती रखें फिर उनपर बड़ी व छोटी पंखुड़ियां रखकर फूल बना लें। अब तैयार फूलों को झालर में लगे बल्लों की लड़ी में पिरोएं।

6. लीजिए आपकी लाइट्स तैयार हैं। अब आप इसे डैकोरेट करके अपने घर को रोशन करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News