20 APRSATURDAY2024 2:30:51 PM
Nari

इन 8 सजावटी पौधों से मिलेगी घर को एक डिफ्रेंट लुक

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 02 Aug, 2019 01:43 PM
इन 8 सजावटी पौधों से मिलेगी घर को एक डिफ्रेंट लुक

घर की सजावट और वातावरण दोनों को अच्छा बनाने में छोटे-छोटे पौधे बहुत अच्छा काम करते हैं। ऐेसें में आज हम घर को सजाने के लिए कुछ ऐसे पौधे ढूंढकर लाएं हैं जो न केवल आपके घर को एक नई लुक देंगे बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करने में मदद करेंगे। 

तुलसी 

तुलसी, पूजनीय होने के साथ-साथ इसमें होने वाले औषधीय गुणों के चलते एक कारगर हर्भ भी है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल दवाइयों के रुप में किया जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से घर की सुंदरता के साथ-साथ वातावरण भी तरोताजा बना रहता है। तुलसी का पौधा रात में भी ऑक्सीजन प्रदान करता है।

PunjabKesari, Nari

PunjabKesari, Nari

एरेका पाल्म

एरेका पाल्म कार्बन-डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने का काम करता है। इसे लगाने के लिए नमी वाली मिट्टी का प्रयोग करें। इस पौधे की देखभाल थोड़ी सी ज्यादा करने की जरुरत पड़ती है। पौधे की पत्तियों को रोज साफ करें। इसके अलावा हर तीन-चार महीने में इसे धूप लगवाना मत भूलें।

PunjabKesari, Nari

एलोवेरा

एलोवेरा के पौधा घर में जरुर होना चाहिए। क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे हैं। ये पौधा घर की दूषित हवा को प्यूरीफाइ कर उसे स्वच्छ रखता है। साथ ही हमारी स्किन के लिए भी ये बहुत फयादेमंद होता है। 

PunjabKesari, Nari

PunjabKesari, Nari

PunjabKesari, Nari

स्पाइडर प्लांट

इस प्लांट का नाम शायद आपने पहले नहीं सुना होगा। यह एक तरह का इनडोर प्लांट है। इसकी कई तरह की किस्में पाई जाती हैं। इन्हें आप हैंगिंग प्लांटस के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari, Nari

PunjabKesari, Nari

पोथोस

पोथोस हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है। यह बेल की शेप में उगता है जिसे हैंगिंग बास्केट में लगाया जा सकता है। इसकी बेल को किसी चीज़ से सहारा देकर बांधने पर इसकी लुक और उभर कर आती है।

PunjabKesari, Nari

मनी प्लांट

कुछ लोग मनी प्लांट घर में लगाना शुभ मानते हैं। इस पौधे की खास बात है कि इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है। यह प्लांट हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलकर वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है।

PunjabKesari, Nari

इंगलिश आइवी

यह छोटा सा पौधा दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ नया पौधा लगाना बहुत आसान काम है। इसके तने के एक भाग को काटिए और दूसरे गमले में लगा लीजिए। दो हफ्ते के अंदर नया आइवी उगकर तैयार हो जाएगा।

PunjabKesari, Nari

गरबेरा डेजी

चमकीले फूलों वाला यह पौधा हवा में मौजूद कई रसायनिक तत्वों को खत्म करता है। इसे आप अपने बेडरुम में भी लगा सकते हैं। इसके फूल कम से कम 2 हफ्ते के लिए खिले रहते हैं।

PunjabKesari, Nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News