20 APRSATURDAY2024 5:43:39 AM
Nari

Winter Decor: सर्दियों के लिए परफेक्ट Curtain कलर्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Dec, 2020 11:34 AM
Winter Decor: सर्दियों के लिए परफेक्ट Curtain कलर्स

बदलते मौसम के साथ लोग अपने घर की सजावट में भी फेर-बदल करते हैं, खासकर सर्दियों में। इस मौसम में लोग कुछ ऐसे बदलाव करते हैं, जिससे घर को वॉर्म लुक मिले। बात अगर पर्दों की करें तो जहां गर्मियों लाइट कर्टन अच्छे लगते हैं वहीं सर्दियों में डार्क कलर के पर्दे लगाना सही होता है। अगर आप भी विंटर सीजन में सर्द हवाओं से बचना और घर को नेचुरल तरीके से गर्म रखना चाहते हैं तो ब्राइट कलर के पर्दे लगाएं।

 

विंटर ब्लू

इस मौसम में विंटर ब्लू पर्दे ना सिर्फ घर को डिफरेंट लुक देते हैं बल्कि इससे गर्माहट का अहसास भी होता है। आप चाहें तो इसके साथ दूसरे कलर कॉम्बिनेशन भी चुन सकते हैं। ड्राईंग रूम में इस कलर के पर्दे ज्यादा फबते हैं। आप चाहें तो इस रंग में प्रिंटेड पर्दें भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

ब्राउन कलर

ब्राउन कलर के पर्दे भी इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि इससे भी गर्माहट का अहसास होता है।

PunjabKesari

मेहरून रंग

मेहरून रंग के पर्दों से ना सिर्फ घर गर्म रहता है बल्कि यह डैकोरेटिव लुक भी देते हैं।

PunjabKesari

पीले पर्दे

जहां गर्मियों में पीला रंग घर में जान डाल देता है वहीं इसकी डार्क टोन सर्दियों में घर को गर्माहट का अहसास करवाती है। आप दीवारों और फर्नीचर से मैच करके यैलो कलर टोन के पर्दे लगा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

ऑरेंज कलर

सर्दियों के लिए संतरी यानि ऑरेंज कलर के पर्दे भी बढ़िया ऑप्शन है। इस रंग के पर्दे घर के साथ मूड़ को भी फ्रैश कर देते हैं।

PunjabKesari

जामुनी कलर

सर्दियों के मौसम में जामुनी कलर के पर्दे लगा सकते हैं। इस कलर के पर्दे घर को रॉयल लुक और गर्माहट भी देते है।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाल रंग

ब्राइट रैड कलर इस मौसम के लिए बेस्ट है। आप वेलवेट फैब्रिक में भी इस रंग के पर्दे का चुनाव कर सकती हैं,  जिससे बाहर की सर्द हवा घर के अंदर नही आएगी।

PunjabKesari

प्रिंटेड कर्टन

आजकल प्रिटेंड पर्दों का ट्रैंड भी काफी देखने को मिल रहा है। आप सर्दियों के लिए डार्क प्रिंटेड पर्दे चुन सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News