24 APRWEDNESDAY2024 12:08:29 PM
Nari

बारिश के मौसम में बनाकर पीएं टेस्टी-टेस्टी Creamy Mushroom Soup

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Jul, 2018 12:35 PM
बारिश के मौसम में बनाकर पीएं टेस्टी-टेस्टी Creamy Mushroom Soup

बारिश के मौसम में हर किसी का गर्मा-गर्म सूप पीने का मन करता है। ऐसे में आज हम आपको क्रीमी मशरूम सूप बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे। बनाने में बेहद आसान होने के साथ-साथ यह बहुत टेस्टी और हैल्दी भी है।क्रीमी मशरूम सूप की यह रेस्पी बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं घर पर क्रीमी मशरूम सूप बनाने की आसान रेस्पी।
 

सामग्री:
मशरूम- 600 ग्राम
ऑलिव ऑयल- 2 टीस्पून
प्याज- 1 (कटा हुआ)
सेलरी (Celery)- 2 स्टिक (स्लाइस की हुई)
लहसुन- 3 कलियां (कटी हुई)
हरी धनिया की पत्तियां- कटी हुई
अजवाइन की पत्तियां
वेजिटेबल स्टॉक- 1 लीटर
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च- स्वादानुसार
कुकिंग क्रीम- 50 मि.ली
 

विधि:
1. सूप बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम कैप्स का बाहरी हिस्सा निकालकर उसे बारीक काट लें।
 

2. एक पैन में 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल गर्म करके उसमें 1 बारीक कटा हुआ प्याज, कटी हुई सेलरी (Celery), हरी धनिया और अजवाइन की पत्तियां डालकर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
 

3. अब इसमें से कुछ मशरूम निकालकर साइड पर गार्निश के लिए रख दें।
 

4. दूसरे पैन में 1 लीटर वेजिटेबल स्टॉक डालकर धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकने कए लिए रख दें।
 

5. इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और लाल मिर्च मिक्स करें और ब्लैंडर की मदद से इसे चलाएं। अब इसमें 50 मि.ली कुकिंग क्रीम मिक्स करके धीमी आंच पर पकाएं।
 

6. अब इसमें फ्राई मशरूम और थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल डालकर 2-3 मिनट तक पका लें।
 

7. आपका क्रीमी मशरूम सूप बनकर तैयार है। अब आप इसे अलग से निकाले हुए फ्राई मशरूम से गार्निश करके सर्व करें।
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News