20 APRSATURDAY2024 10:17:16 AM
Nari

नाभि की मालिश से करें फटी एड़ी का इलाज

  • Updated: 29 Nov, 2016 05:29 PM
नाभि की मालिश से करें फटी एड़ी का इलाज

सर्दी के खुश्क मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम का असर पैरों पर भी पड़ता है। कई बात तो ठंड़ के कारण पैरों की एड़ियां फट जाती हैं। जिससे आपको किसी के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। फटी एड़ियों के इलाज के लिए आप एक आसान उपाय अपना कर भी राहत पा सकते हैं। आइए जाने कैसे...

फटी एडियों का घरेलू उपचार 

रात को सोने से पहले सीधे लेट जाएं और हाथ की अंगुली को सरसों के तेल में भिगो लें। अब इसे नाभि में लगाएं। इससे नाभि की तब तक मालिश करें जब तक तेल पूरी तरह से सूख नहीं जाता। एक हफ्ते तक इस तरह करने से फटी एडियां साफ और मुलायम हो जाएंगी। 

Related News