19 APRFRIDAY2024 5:01:54 AM
interior decoration

बच्चों के बाथरूम में हो ये कलरफुल Accessories

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 16 Aug, 2018 05:07 PM
बच्चों के बाथरूम में हो ये कलरफुल Accessories

बच्चों के लिए बाथरून मस्ती करने की जगह होती है। छोटे बच्चों को तो शुरू-शुरू में हर चीज का इस्तेमाल करना सीखाना बहुत मुश्किल काम होता है। इसके लिए बाथरूम एक्सेसरीज को एट्रेक्टिव बनाना बहुत जरूरी है ताकि बच्चा दिलचस्पी से ब्रशिंग, बाथ और टॉयलेट जैसी चीजे सीख पाए। टूथ ब्रश अगर कलरफुल हो तो बच्चों को बहुत पसंद आता है, घर में नन्हें-मुन्ने शैतान हैं तो किड्स एक्सेसरीज को अपने बाथरूम में शामिल करना न भूलें।  

 

बच्चे के लिए आप लकड़ी की जगह पर प्लास्टिक के स्टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस पर रंग-बिरंगे कार्टून या फिर फूल बने हो। गीले पैरों को साफ करने के लिए रग भी अगर बेबी थीम के हो तो अच्छा रहता है। बच्चे इस पर बड़े शौंक के साथ पैरों को साफ करते हैं। इसके अलावा घर को भी इससे अटरैक्टिव लुक मिलेगी। आप डैकोरेटिव मिरर के अलावा बाथ टब और मग भी किड्स थीम के इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 PunjabKesari
 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News