20 APRSATURDAY2024 11:56:39 AM
Nari

कॉकरोच को 2 मिनट में घर से बाहर भगाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे

  • Updated: 08 Apr, 2018 10:54 AM
कॉकरोच को 2 मिनट में घर से बाहर भगाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे

कॉकरोच का घर में होना किसी को पसंद नहीं होता। यह अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आते हैं। ज्यादातर घरों में तो इनका आंतक खत्म करने के लिए कॉकरेच को मारने वाली दवाइयों का स्प्रे किया जाता है। इससे शरीर को भी कई तरह के नुकसान हो जाते हैं। एेसे में आप घरेलू उपायों को अपनाकर भी कॉकरोचों को आसानी से घर के बाहर भगा सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी महक कॉकरोचों को घर से दूर भगाती है।


1. तेजपत्ता
घर से कॉकरोच भगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल करें। जहां पर कॉकरोच ज्यादा रहते हैं वहां पर तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसल कर रख दें। तेजपत्ते की गंध तेज होती हैं जो कॉकरेचो को घर से बाहर निकाले में सहायक होते हैं।


2. बेकिंग सोडा और चीनी
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और चीनी लें। इसको अच्छे से मिलाकर वहां रखें जहां आप ने कॉकरेच देखा हो। चीनी की मिठास कॉकरेचो को पसंद होती है और बेकिंग सोडा उनको मारने का काम करता है। 


3. लौंग की गंध
किचन की दराजों और स्टोर रूम, अलमारियों, बाथरूम में लौंग की कुछ कलियां रख दें। इसकी महक से ही कॉकरेच दूर भाग जाते हैं।


4. केरोसिन ऑयल
केरोसिन ऑयल भी कॉकरेचों को दूर भगाने में सहायक है। इसकी गंध से मच्छर और कॉकरेच घर के आस- पास नहीं आते। मगर कॉकरेचो को घर से बाहर भगाने के बाद इसकी गंध मिटाने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।


इन टिप्स की मदद से भी कॉकरेचों को घर दूर करें

 

बाथरून, किचन में जहां पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगाएं।

 

फल- सब्जियों को ज्यादा देर तक डस्टबिन में न रखें।

 

एक भी कॉकरोच दिखाई देने पर स्प्रे करें। ध्यान रहे स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढक्कर रखें।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News