19 APRFRIDAY2024 3:00:36 AM
Nari

बच्चे को बड़ों से ज्यादा होती है अच्छे-बुरे की समझः शोध

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 06 Jan, 2019 07:04 PM
बच्चे को बड़ों से ज्यादा होती है अच्छे-बुरे की समझः शोध

बच्चे का मन बिल्कुल साफ होता है। यही कारण है कि मां-बाप बचपन से ही उन्हें अच्छी बातें, अनुशासन सीखाना शुरू कर देते हैं। इन चीजों का असर बच्चे पर बड़े होकर भी देखा जाता है अक्सर देखा जाता है कि बचपन की कुछ बातों का असर बड़े होकर भी रहता है। हाल ही में बच्चों पर हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि छोटे बच्‍चे अच्‍छे और बुरे का फर्क समझते हैं, पहले वे अपने लिए अच्‍छा ही चुनते हैं लेकिन बाद में बड़ों से बुरा व्‍यवहार सीखते हैं।

PunjabKesari, child care

1 साल के बच्चों पर हुआ शोध

इस बात को जानने के लिए येल यूनिवर्सिटी  द्वारा रिसर्च किया गया, जिसमें 1 साल के बच्चों को शामिल किया गया। इन बच्चों को अलग-अलग तरह के पुतले दिखाए गए। जिसमें लाल रंग का पुतला पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है। दूसरा नीला का पुतला उसे धकेलने की कोशिश करता है और पीले रंग का पुतला बचाने का कोशिश करता है। बच्चे को बाद में ये तीनों पुतले खेलने के लिए दिए गए और सभी बच्चों ने पीले पुतले को चुना। 

PunjabKesari, Child

रंगों ने नहीं किया अटरेक्ट 

इस बात को सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया को बच्चों पर दोबारा दोहराया गया कि कहीं बच्चे पर रंगों का प्रभाव तो नहीं पड़ा। इस बार खेल में कुछ बदलाव किया गया और तीनों पुतलों का काम बदला गया। हैरान करने वाला यह तथ्य सामने आया कि हर बार बच्चे ने मदद करने वाले पुतले को ही चुना। इसके अलावा क्योटो यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक रिसर्च में भी बच्चों की नैतिकता जांचने के लिए वीडियों का सहारा लिया गया। बच्चों ने हमेशा वहीं करेक्टर को बेस्ट माना जो मदद करता हो। 

Related News