25 APRTHURSDAY2024 11:56:24 PM
Nari

बच्चों में डिप्थीरिया के लक्षणों को न करें इग्नोर - Nari

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 26 Sep, 2018 07:03 PM
बच्चों में डिप्थीरिया के लक्षणों को न करें इग्नोर - Nari

डिप्थीरिया से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इंफैक्शन से फैलने वाली इस बीमारी के बैक्टीरिया हर साल सितंबर महीने में एक्टिव हो जाते हैं। हालांकि यह बीमारी बड़ों को भी हो सकती है लेकिन ज्यादातर बच्चे इसकी चपेट में आते हैं। इसका सबसे पहला लक्षण गले में इंफैक्शन होना है।


क्या है डिप्थीरिया?
यह गंभीर बैक्टीरियल इंफैक्शन है जो नाक और गले की झिल्ली को प्रभावित करता है। जिससे गला खराब, ग्रंथियों में सूजन,बुखार है। इस बीमारी में गहरे ग्रे रंग के पदार्थ की मोटी परत गले के अंदर जमना शुरू हो जाती है। यह इस बीमारी का मुख्य लक्षण है। यह परत सांस लेने वाली नलिकाओं को प्रभावित करके परेशानी पैदा करती है। 

PunjabKesari
ये हैं डिप्‍थीरिया के लक्षण
गले में खराश
गर्दन में सूजन और खांसी
सांस लेने में परेशानी
ठंड़ लगना
नाक,कान और गले में दर्द


वैक्सीनेशन है बचाव 
बच्चों का टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है। नियमित टीकाकरण में डीपीटी का टीका लगाया जाता है। एक साल के बच्चे को डीपीटी के 3 टीके लगते हैं। इसके बाद डेढ़ साल पर चौथा और चार साल की उम्र में पांचवां टीका लगाया जाता है। इसके बाद  डिप्थीरिया की परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है। 

PunjabKesari
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News