19 APRFRIDAY2024 5:08:57 PM
Nari

बेचने की जगह वापिस पानी में छोड़ी 23 करोड़ की मछली, जानिए क्यों?

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 04 Oct, 2019 11:47 AM
बेचने की जगह वापिस पानी में छोड़ी 23 करोड़ की मछली, जानिए क्यों?

दुनिया में ऐसे लोग बहुत ही कम पाए जाते है जो कुछ काम शौक के लिए करते है न कि पैसे कमाने के लिए। इसकी मिसाल दी वेस्ट कॉर्क चार्टर्स के डेव एडवर्ड्स ने। जिन्होंने आयरलैंड के साउथ कोस्ट में फिशिंग करते हुए 8.5 फुट की ब्लूफिन टूना मछली पकड़ी लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने उसे वापिस ही समुद्र में ही छोड़ दिया। 

PunjabKesari,Nari,Ireland, Fisherman David Edwards, Bluefin Tuna

23 करोड़ बताई गई मछली की कीमत 

270 किलो की ब्लूफिन टूना मछली की कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं जापान में इसकी कीमत 3 मिलियन यूरो के करीब हैं। फेसबुक पेज पर मछली की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ' आप भी देखिए इस 8.5 फीट लंबी टूना मछली की तस्वीरें।'

 

नही करते है कमर्शियल फिशिंग 

मठली की फोटो देखने के बाद हर किसी ने यहीं पूछा की उन्होंने मछली को क्यों छोड़ दिया? जबकि वह इसे बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते थे। इस पर डेव व उनकी टीम के लोगों ने बताया कि वह कमर्शियल तौर पर फिशिंग नही करते है। यह उनका शौक हैं। इसलिए उन्होंने मछली को पकड़ने के बाद बोट पर लाकर उस वजन तोला व उसे तुरंत ही पानी में दोबारा छोड़ दिया था। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News