19 APRFRIDAY2024 12:51:23 AM
Nari

तंत्र कैंसर के ट्यूमरों का पता लगा सकता है कृत्रिम मेधा

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Aug, 2018 02:48 PM
तंत्र कैंसर के ट्यूमरों का पता लगा सकता है कृत्रिम मेधा

तंत्र कैंसर के ट्यूमर : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम मेधा तंत्र(ए.एल) विकसित किया है जो सी.टी स्कैन में फेफड़े के कैंसर के धब्बों को सटीकता से पहचान लेता है जिन्हें कई बार रेडियोलॉजिस्टों को पहचानने में कठिनाई आती है।

PunjabKesari

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह ए.एल.तंत्र 95 प्रतिशत तक सटीक है वहीं इंसान की आंखें 65 प्रतिशत तक ही इन मामलों में सटीक आकलन कर पाती हैं। अमरीका में यूनिवर्सिटी ऑफ सैंट्रल फ्लोरिडा में कार्यरत रोडने लालोंडे ने कहा, हमने अपना तंत्र विकसित करने के लिए मस्तिष्क को मॉडल के तौर पर इस्तेमाल किया। यह प्रक्रिया उस अल्गोरिदम के ही समान है जिसका इस्तेमाल चेहरा पहचानने वाला सॉफ्टवेयर करता है। यह एक खास पैटर्न का मैच मिलाने के लिए हजारों चेहरों को स्कैन करता हैं। 

PunjabKesari


शोधकर्ताओं ने ट्यूमर की पहचान करने के लिए बनाए गए कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयप को एक हजार से ज्यादा सी.टी स्कैन दिखाए। कम्प्यूटर को दक्ष बनाने के लिए उन्होंने उसे सी.टी स्कैन में नजर आने वाले ऊतकों, तंत्रिकाओ तथा अन्य संरचनाओं को नजरअंदाज कर फेफड़े के ऊतकों का अध्ययन करना सिखाया। 

PunjabKesari

Related News