19 APRFRIDAY2024 5:54:09 AM
Nari

वेडिंग में ट्राई करें डिफरेंट कलर का Choora!

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jan, 2019 05:30 PM
वेडिंग में ट्राई करें डिफरेंट कलर का Choora!

अपनी शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, जिसकी तैयारियां व शॉपिंग वह महीनों पहले ही शुरू कर देती है। इन शॉपिंग्स में वेडिंग आउटफिट, ज्वेलरी, मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर चूड़ा भी शामिल है। हर लड़की अपना वेडिंग चूड़ा परफेक्ट व उसका लेटेस्ट डिजाइन चूज करती हैं। मगर इन दिनों लड़कियां चूड़े में अपनी शेड्स च्वाइस भी रखने लगी है। जी हां, अगर आप रेड या मेहरून से डिफरेंट शेड्स में चूड़ा ट्राई करना चाहती है तो आज हम आपके लिए कुछ कलर व डिजाइन्स ढूंढ कर लाए है जिनसे आप आइडिया ले सकती है। 

 

आप भी ट्राई करें वेडिंग चूड़े में डिफरेंट कलर्स
 
डीसेंट लुक के लिए ट्राई करें पिंक चूड़ा   

आप इन दुल्हनों की तरह अपनी शादी में रॉकिंग लुक पाने के लिए पिंक शेड्स में डिफरेंट तरीके से चूड़ा कैरी कर सकती है। पिंक बैंगल्स के साथ पर्ल कंदन ट्राई करें। 

PunjabKesari

रॉकिंग लुक के लिए ब्राइट पिंक चूड़ा  

आप अपने पैस्टल लहंगे के साथ ब्राइट पिंक कलर में चू़ड़ा खरीद सकती हैं जो आपको रॉकिग लुक देगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

डार्क लहंगे के साथ बेज़ (Beige) शेड्स

इस रियल ब्राइडल की तरह आप अपने डार्क शेड्स वाले वेडिंग लहंगे के साथ बेज कलर का चूड़ा सिलेक्ट करें, जो काफी यूनिक लुक देगा। ध्यान रखें कि बेज चूड़ा डार्क ग्रीन, ब्राउन या ब्लू जैसे डार्क कलर पर तभी सूट करेंगा, जब उसमें बेज कलर का हल्का वर्क भी होगा। 

PunjabKesari

यूनिक व डिफरेंट शेड्स में ट्राई करें आइवरी चूड़ा 

आप चाहे तो अपने डार्क या पैस्टल वेडिंग लहंगे के साथ आइवरी शेड वाला चूड़ा भी ट्राई कर सकती है जो आपके ब्राइडल लुक की ग्रेस और बढ़ा देगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

पैस्टल लहंगे के साथ डार्क प्लम शेड चूड़ा 

लाइट यानी बेबी पिंक व आइवरी लहंगे के साथ डार्क प्लम चूड़ा काफी गॉर्जियस लुक देगा। आप भी इसे ट्राई कर सकती है और अपना ब्राइडल लुक डिफरेंट क्रिएट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

वेडिंग लहंगे से कंट्रास्ट पिच शेड

आप चूड़े का कलर अपने वेडिंग लहंगे के साथ कंट्रास्ट करके भी चूज कर सकती हैं जो डिमांड में है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

लहंगे से मैचिंग ट्राई करें ऑरेंज चूड़ा 

आप अपने ऑरेंज कलर के लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ा ट्राई कर सकती है जो आपको फुल अट्रेक्शन दिलाने में मदद करेगा। इन्हें नया ट्विस्ट देने के लिए पर्ल कंगन ट्राई कर सकती हैं।  

PunjabKesari

PunjabKesari

व्हाइट लहंगे के साथ पैस्टल चूड़ा 

आप इस ब्राइड की तरह अपने व्हाइट लहंगे के साथ पैस्टल शेड्स में चूड़ा का कलर ट्राई करें जो आपके लुक को काफी ग्रेस देगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

गर्लिश लुक के लिए सुपर प्रिटी पिंक चूड़ा 

इन दिनों इस कलर का ट्रेंड भी खूब है। आप अपने लहंगे से कलर कंट्रास्ट करके अपना प्रिटी पिंक चूड़ा खरीद सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वेडिंग दुपट्टे से मैच करके ट्राई करें हॉट पिंक 

आप इस दुल्हन की तरह अपने वेडिंग दुपट्टे के साथ मैचिंग हॉट पिंक चूड़ा ट्राई कर सकती हैं जो काफी ट्रेंडी व यूनिक कलर हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वेडिंग ज्वेलरी से कलर कंट्रास्ट चूड़ा

इस दुल्हन की तरह अपनी वेडिंग ज्वेलरी से कलर कंट्रास्टिंग डार्क ग्रीन बैंग्ल्स ट्राई करें जो काफी अच्छा आइडिया है। 

PunjabKesari

Related News