19 APRFRIDAY2024 7:49:17 PM
Nari

वैडिंग वाले दिन बनाएं ये 8 Pretty Hairstyle

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Oct, 2018 02:41 PM
वैडिंग वाले दिन बनाएं ये 8 Pretty Hairstyle

समय के साथ फैशन भी बदल रहा है। अगर बात वेडिंग ड्रेस, मेकअप की करें तो इनके अलावा हेयरस्टाइल परफेक्ट होना भी जरूरी है। इन दिनों दुल्हनें हाई बन के बजाएं अलग-अलग हेयरस्टाइल को अहमियत दे रही हैं इन्हें ग्रेस देने का काम करती मार्कीट में मिलने वाली हेयर एक्सेसरीज। अगर आप भी इंडियन ब्राइड्स है तो आज हम आपको कुछ यूनिक हेयरस्टाइल आइडिया देंगे जो शादी वाले दिन आपको सबसे जुदा दिखाएंगे। 

1. Bubble braid

PunjabKesari
अगर आपके बाल लंबे है तो ये हेयरस्टाइल आपको खूब सूट करेगा। इस तरह से बबल हेयरस्टाइल बनाएं और इन्हें हेयर स्टोन्स की मदद से और भी खूबसूरत लुक दें। 

2. Pastel blooms

PunjabKesari
पहले अपने फ्रंट हेयर की डबल डच ब्रेड बनाए। फिर उन्हें पैस्टल कलर के फ्रेश और सॉफ्ट फ्लॉवर्स के साथ अट्रैक्टिव बनाए। 

3. Mogra bun

PunjabKesari
अगर आपके बाल घने और लंबे है तो सिंपल जुड़ा बनाए और फिर उन्हें मोंगरा फ्लॉवर्स वाली एक्सेसरीज से स्पैशल लुक दें। 

4. Princess Feels

PunjabKesari
अगर शादी के दिन प्रिंसेस वाली फिलिंग चाहती है तो मार्कीट में आपको कई फ्लॉवर्स वाली एक्सेसरीज मिल जाएंगे जिनसे आप अपने हेयरस्टाइल को प्रिंसेस की तरह दिखा सकती हैं। 

5. Sleek braid with Accessories

PunjabKesari
स्लिक ब्रेड यानी चोटी बनाकर उन्हें सिल्वर या पर्ल स्टोन वाली मल्टी हेयर एक्सेसरीज से यूनिक दिखाएं। 

6. Artificial floral bun 

PunjabKesari
अगर आपके बाल छोटे है तो आप आर्टिफिशियल बन लेकर उसे फ्लोरल लुक दे सकती है। 

7. Waterfall Hairdo with Mogra Flower

PunjabKesari
कैस्केडिंग वाटरफॉल हेयरस्टाइल बनाए। फिर उसे मोंगरा फूलों के साथ यूं यूनिक तरीके से व्रेप करें। 

8. Crown braid with flowers

PunjabKesari
क्राउन की तरह फ्रंट ब्रेड यानी चोटी बनाए। फिर नीचे वाले हेयर की फिशटेल बनाकर उन्हें फूलों के साथ गॉर्जियस लुक दें। 
 

Related News