19 APRFRIDAY2024 10:11:32 PM
Nari

फेस शेप के हिसाब से चुनें सही बिंदी डिजाइन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Aug, 2021 04:58 PM
फेस शेप के हिसाब से चुनें सही बिंदी डिजाइन

बिंदी महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा है, जिसे लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। भारतीय महिलाओं का श्रृंगार तो बिंदी के बिना अधूरा माना जाता है लेकिन चेहरे पर निखार तभी आता है जब बिंदी फेस शेप के हिसाब से लगाई जाए। आज हम आपको चेहरे के हिसाब से बिंदी का स्लैक्शन करना बताएंगे, जिससे आप भी परफेक्ट लुक पा सकेंगी। तो चलिए जानते हैं किस आकार के चेहरे पर कौन-सी बिंदी जचती है।

बिंदी के अलग-अलग  डिजाइन

ट्रॉएंगल फेस शेप

ट्रॉएंगल शेप के चेहरे पर गोल बिंदी खूब जचती है। आप अपने ड्रैस के हिसाब से छोटी-बड़ी गोल बिंदी को चुन सकती हैं।

PunjabKesari, बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

स्क्वेयर फेस शेप

स्क्वेयर शेप चेहरे पर गोल और वी आकार बिंदी अच्छी लगती है। इस शेप वाली महिलाओं को ज्योमेट्रिकल डिजाइनर बिंदी नहीं लगानी चाहिए। इससे लुक खराब हो जाती है।

PunjabKesari,बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

हार्ट फेस शेप

अगर आपका चेहरा हार्ट शेप का है तो आप छोटी और बारीक डिजाइन वाली बिंदियां ट्राई करें। इसे लगाने से आपका माथा न सिर्फ बड़ा लगेगा बल्कि यह आपको खूब फबेगी भी।

PunjabKesari, बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

ओवल फेस शेप

वैसे तो इस आकार के चेहरे वाली महिलाएं किसी भी डिजाइन की बिंदी लगा सकता है। मगर लंबी या बड़ी गोल बिंदी आपको ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देगी।

PunjabKesari, बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

राउंड फेस शेप

राउंड फेस शेप होने पर लंबी बिंदी ट्राई करें। यह आपके हर लुक के साथ सूट करेगी लेकिन आप बहुत ज्यादा छोटी बिंदी न लगाएं क्योंकि इस फेस शेप पर छोटी बिंदी अच्छी नहीं लगती।

PunjabKesari, बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

डायमंड शेप फेस

डायमंड शेप फेस यानि छोटा माथा और चौड़ा जॉलाइन। इस तरह के चेहरे पर लंबी और पतली बिंदी लगानी चाहिए।

PunjabKesari, बिंदी डिज़ाइन इमेज, बिंदी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,bindi designs image

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News