19 APRFRIDAY2024 11:45:29 PM
Nari

बुरी नजर से बचना है तो रखें ड्रेगन वाले लाफिंग बुद्धा, हर मूर्ति का अलग महत्व

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Jul, 2019 07:06 PM
बुरी नजर से बचना है तो रखें ड्रेगन वाले लाफिंग बुद्धा, हर मूर्ति का अलग महत्व

लाफिंग बुद्धा की मान्यता चीन में बहुत ज्यादा है फेंग्शुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इनका बड़ा सा पेट समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इनका हंसता हुआ चेहरा खुशहाली व संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इन सबके अलावा भी इसे अपने पास रखने से जीवन को अनेकों लाभ मिलते हैं...जैसे कि

लाफिंग बुद्धा रखने का सही स्थान 

लाफिंग बुद्धा को घर के मेन गेट या फिर ड्राइंग रुम में रखना चाहिए। ताकि सभी आने जाने वालों को यह दिखाई दे और सब पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। लॉन में लाफिंग बुद्धा की बड़ी सी मूर्त न केवल घर की खुशहाली बढ़ाती है बल्कि घर की सुंदरता में भी चार-चांद लगाती है। 

मानसिक शांति 

लाफिंग बुद्धा घर में रखने से घर के सभी सदस्यों के मन को अपार शांति मिलती है। खासतौर पर मन में उथल पुथल नहीं मचती और काम में मन लगता है।

संतान सुख के लिये 

लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति जिसमें वह कई सारे बच्चों के साथ बैठे होते हैं घर में रखने से आप जल्द ही संतान सुख प्राप्त होता है। कोशिश करें बच्चों संग लाफिंग बुद्धा वाली मूर्ति को घर के पूर्व दिशा में रखें।

PunjabKesari

भाग्य में लगाए चार-चांद

जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हो उन्हें बुद्धा की ऐसी मूर्ति जो दोनों हाथों में कमंडल लिये हुए बैठे हों, घर में रखने से भाग्य उदय होने लगता है, कर्ज से मुक्ति मिलती है और काम काज बढ़ने लगता है।

बीमारियों से बचाए

यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है तो हाथ में पीले रंग का जापानी फूल लिये हो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति उस व्यक्ति के तकिये के पास लाकर रख दीजिये। ऐसा करने से उसकी सेहत में दिन-प्रतिदिन सुधार होने लगेगा। 

घर में बनाए शुभ माहौल

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में शुभता का वास रहे हमेशा खुशहाली बनी रहे तो आप गठरी हाथ में लिये हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखें। ऐसा करने से घर का माहौल सदैव खुशहाल बना रहेगा।

नकारात्मक शक्तियों से बचाव 

जादू-टूने,नजर आदि से घर की नकारात्मक शक्तियों को यदि घर से दूर रखना है तो ड्रैगन के साथ बैठे हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखना काफी अच्छे माने जाते हैं।

निर्णय शक्ति बढ़ाने के लिए

जिस व्यक्ति को निर्णय लेने में डर लगता हो आत्मविश्वास की कमी हो, उन लोगों को हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखनी चाहिए, इससे उस व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय शक्ति में भी वृद्धि होगी।

उपहार देने के लिए

यदि किसी को उपहार में लाफिंग बुद्धा देना है तो लेटे हुये लाफिंग बुद्धा देना सबसे बेहतर रहेगा। यह उपहार देने और लेने वाले दोनों को स्मृद्धि की ओर ले जाता है ।

ऑफिस के लिए 

ऑफिस के लिये नाव में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा काफी फलदायी होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नाव ऑफिस के अंदर की ओर आती हु़ई दिखाई देनी चाहिए।

रोजगार के लिये

अच्छे रोजगार के लिये पोटली वाले लाफिंग बुद्धा ऑफिस या दुकान में रखने से रोजगार में वृद्धि होती है । अगर नया रोजगार शुरु किया है तो शुरुआत से ही लॉफिंग बुद्धा रखने से जल्द ही रोजगार बढ़ जाता है और मुनाफा भी ज्यादा होने लगता है ।

लाफिंग बुद्धा रखने का सही स्थान 

लाफिंग बुद्धा को घर के मेन गेट या फिर ड्राइंग रुम में रखना चाहिए। ताकि सभी आने जाने वालों को यह दिखाई दे और सब पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। लॉन में लाफिंग बुद्धा की बड़ी सी मूर्त न केवल घर की खुशहाली बढ़ाती है बल्कि घर की सुंदरता में भी चार-चांद लगाती है। 

ध्यान रखने योग्य बातें

-लाफिंग बुद्धा की पूजा नहीं करनी चाहिए ।
-इन्हें घर में ऊंची जगह पर रखना चाहिए।
-खंडित हुई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से बचें।

Related News