25 APRTHURSDAY2024 3:58:58 PM
Nari

Home Decor: छोटी या बड़ी, यूं सजाएं घर की बालकनी (तस्वीरों से लें Ideas)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 12 Mar, 2019 03:52 PM
Home Decor: छोटी या बड़ी, यूं सजाएं घर की बालकनी (तस्वीरों से लें Ideas)

मेट्रो सिटी से लेकर छोटे नगर के लोगों की यहीं ख्वाहिश होती हैं कि उनके घर या फ्लैट में एक छोटी-सी बालकनी हो। इस बालकनी में बैठकर वो जब चाहे अपने परिवार के साथ ठंडी हवा, बारिश की फुवारों व सर्दियों में का मजा उठा सकें। यह तभी संभव हो सकता है जब बाकलनी हवा अनुकूल व शांति से भरपूर हो। बाकलनी में हवा या शांत माहौल बनाने के लिए वहां पेड़-पौधे ढेर सारे लगे होने चाहिए। जी हां, बात हम बालकनी गार्डन की कर रहे हैं जिसे प्रदूषित वातावरण के कारण घर में खास अहमियत दी जाती हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, मेट्रो सिटीज में जगह की कमी के कारण लोग अपनी बालकनी में छोटा-सा गार्डन बना लेते हैं जिससे उन्हें शुद्ध हवा मिलती हैं और शांति महसूस होती हैं। अगर आप भी बालकनी गार्डन बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेस्ट बाकलनी गार्डन आइडिया देंगे जिनसे आप ढेरों टिप्स ले सकते हैं। 

PunjabKesari

आप बालकनी में पेड़-पौधे लगाने के लिए स्टील के कंटेनर या फिर बर्तन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी में पौधों को लगाने के लिए प्लास्टिक के फ्लॉवर पॉट इस्तेमाल करें काफी खूबसूरत लगते हैं। फ्लॉवर पॉट के लिए कलर अलग-अलग चूज करें। 

PunjabKesari

गर्मियों में फ्रैशनेस का एहसास चाहते है तो बालकनी में फ्लॉवर पोट में छोटे-छोटे पौधे और फूल लगाएं। पौधे गर्म वातावरण को ठंडा करने की शक्‍ति रखते हैं इसलिए आपकी बालकनी में जितनी भी जगह हो, वहां पौधे जरूर लगाएं।
PunjabKesari

बालकनी छोटी हैं तो छोटे-छोटे फ्लॉवर पॉट में फूल व पौधों लगाएं और उन्हें यूं सजाएं।  

PunjabKesari

बालकनी में हैंगिंग फ्लॉवर पॉ भी इस्तेमाल करें जो काफी खूबसूरत लगते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी में फर्नीचर व बड़े-बड़े फ्लॉवर पॉट इस्तेमाल करें और उनमें तरह-तरह के फूल लगाएं, ताकि फूलों की खुशबू आपके मन को हमेशा शांत रखें। 

PunjabKesari

बालकनी गार्डन में फूलों के साथ-साथ फर्नीचर भी रखें। ताकि वो खूबसूरत दिखने के साथ-साथ आपको आरामदायक भी महसूस करवा सकें। 

PunjabKesari

अगर बालकनी बड़ी हैं तो उसमें गार्डन बनाने के लिए पौधों व फ्लॉवर्स को अलग-अलग खानों में इस तरह बांट दें। 

PunjabKesari

बालकनी को खूबसूरत दिखाने के लिए लैंप शेड्स के ब्राइट कलर व उसे विंटेज लुक दें। 

PunjabKesari

बालकनी गार्डन को खूबसूरत लुक देने के लिए कलरफुल फर्नीचर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घर में पड़े कोई भी पुराने फर्नीचर को कलरफुल पेंट करके बालकनी में सजा दें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News