19 APRFRIDAY2024 2:01:40 AM
Nari

प्याज खाने नहीं शरीर पर रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे

  • Updated: 01 Nov, 2017 12:01 PM
प्याज खाने नहीं शरीर पर रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे

खाने में सलाद के साथ जब तक प्याज न हो तब तक बढ़िया टेस्ट नहीं आता। सब्जी में प्याज से लगी छौंक जायका को और भी बढ़िया बना देती है। यह खाने के लिए टेस्टी होने के साथ-साथ स्वाद में भी बहुत अच्छा होता है। न सिर्फ खाने में बल्कि इसे शरीर पर लगाने से भी बहुत फायदा मिलता है।

1. पैरों के तलवों में जलन
कुछ लोगों के पैरों के नीचे यानि तलवो पर जलन होती है। इससे घबराहट होने लगती है। इस परेशानी में पैरों के तलवों पर प्याज रगडें। जलन खत्म हो जाएगी। 

2. स्किन इंफैक्शन
त्वचा पर किसी तरह की इंफैक्शन हो गई है तो इस पर प्याज का टुकड़ा रगड़ें। इंफैक्शन खत्म हो जाएगी। 

3. मच्छर काटने पर
मच्छर काटने पर लालगी या फिर फुंसिया हो गई हैं तो इस पर कटा हुआ प्याज रगड़ लें। इससे सूजन और फुंसिया दूर हो जाएंगी। 

4. झड़ते बाल
बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसके लिए सिर की त्वचा पर कटा हुआ प्याज रगड़ें। इससे बालों का झड़ना रूक जाएगा। 

5. कुत्ते के काटने पर
कुत्ता काट ले तो इस प्याज पीसकर इसमें शहद का मिलाकर पेस्ट तैयार करके लगाएं। इससे संक्रमण रूक जाएगा। 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News