25 APRTHURSDAY2024 11:06:41 PM
Nari

स्किन प्रॉब्लम्स की छुट्टी कर देगा यह पैक, मिलेगा हीरे जैसा निखार

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 23 Dec, 2019 03:42 PM
स्किन प्रॉब्लम्स की छुट्टी कर देगा यह पैक, मिलेगा हीरे जैसा निखार

मसूर की दाल जहां सेहत के लिए फायदेमंद है वहीं आप चाहें तो इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। मसूर की दाल में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर इसे क्लीन एंड क्लीयर बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं मसूर दाल से तैयार होने वाले फेस पैक...

Related image,nari

-मसूर दाल - 1 चम्मच
-कच्चा दूध - दाल भिगनो के लिए
-शहद - 1 टीस्पून
-रोज वॉटर - जरुरत अनुसार
-2 रेशे केसर

पैक बनाने की विधि:

पैक बनाने के लिए कच्चे दूध में मसूर दाल भिगोकर 2 घंटे के लिए रख दें। उसके बाद मिक्सी में या फिर पत्थर पर फूल चुकी मसूर दाल, शहद, केसर और कच्चा दूध डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो रोज वॉटर की मदद से इसे थोड़ा पतला कर लें।

Related image,nari

पैक लगाने का तरीका:

इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। आप चाहें तो इसे अपने हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं। इस पैक को लगाने  से चेहरे के दाग धब्बे और झाईयां तो दूर होंगी ही, साथ ही आपकी रंगत में भी निखार आएगा। पैक लगाने से चेहरे को क्लिंसिंग मिल्क के साथ साफ करना न भूलें। मार्किट में मिलने वाले आर्युवेदिक क्लीसिंग मिल्क के साथ अपना चेहरा साफ करें। उसी के बाद पैक अपने चेहरे पर लगाएं। लगातार 2 से 3 महीने तक इस पैक को लगाने से आपको अपनी रंगत में बेहतरीन फर्क दिखेगा। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News