19 APRFRIDAY2024 9:00:00 AM
Beauty

ब्यूटी ट्रिक्स: बिना कर्लिंग आयरन के बालों में डालें Waves

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Nov, 2018 09:27 AM
ब्यूटी ट्रिक्स: बिना कर्लिंग आयरन के बालों में डालें Waves

कुछ लड़कियों को स्ट्रेट हेयर पसंद होते हैं तो कुछ बालों को कर्ली करना चाहती हैं। वैसे इन दिनों कर्ली हेयर का ट्रैंड देखने को मिल रहा है लेकिन इसके लिए बार-बार तो पार्लर नहीं जाया जा सकता है। वहीं कर्ल-मशीन का ज्यादा इस्तेमाल बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान-सी ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप अपने बालों को कर्ली लुक दे सकती हैं। इसके लिए न ही तो आपको कर्ल-मशीन का यूज करना पड़ेगा और न ही ज्यादा मेहनत।

 

बालों को कर्ली करने का पहला तरीका
-सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू से धोकर कंडीशनर कर लें। इसके बाद बालों को तौलिए से सूखा लें।
-फिर बालों पर वाल्यूम बढ़ाने वाले स्प्रे और हेयर क्रीम को बालों के निचले हिस्से पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि यह स्प्रे और क्रीम स्कैलप पर न लगे, नहीं तो आपके बाल सफेद हो जाएंगे।
-इसके बाद बालों को निचोड़कर अच्छी तरह क्रश कर लें, ताकि बालों को कर्ली लुक मिल सकें।
-इसके बाद बालों को अच्छी तरह कंघी करें और आप देखेंगी की बाल कर्ली हो गए हैं। अगर आप कर्ल्स को ज्यादा समय तक टिकाना चाहते हैं तो उसपर स्प्रे कर लें।

PunjabKesari

बालों को कर्ली करने का दूसरा तरीका
-अगर आप लूज कर्ल पाना चाहती हैं तो उसके लिए बालों को अच्छी तरह कंघी करें। फिर बालों को 3-4 में टाइ कसकर गूंथ लें।
-अगर आप ज्यादा कर्ली हेयर चाहती हैं तो बालों को ज्यादा लेयर में गूंद लें।
-पार्लर जैसे कर्ली पाने के लिए बालों को ज्यादा समय तक ऐसे ही छोड़ दें। आप चाहें तो इसे ड्रायर से बी सेट कर सकती हैं।
-इसके बाद बालों को खोलकर उन्हें कंघी से सुलझा लें।
-कर्ल्स को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए बालों में हेयर स्प्रे करें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News