18 APRTHURSDAY2024 10:06:56 PM
Nari

ड्राई स्किन के लिए बैस्ट हैं ये टिप्स, ना ज्यादा खर्च और ना कोई इफैक्ट

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 29 Aug, 2018 01:08 PM
ड्राई स्किन के लिए बैस्ट हैं ये टिप्स, ना ज्यादा खर्च और ना कोई इफैक्ट

त्वचा जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। रूखे-सूखे हाथ-पैरों में दरारे पड़ने से दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा चेहरे की ड्राई स्किन से ग्लो भी पूरी तरह से खत्म होने लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग फेशियल का सहारा लेते हैं ताकि ड्राई स्किन की परेशानी से राहत मिल सके। कई बार समय की कमी के कारण फेशियल नहीं करवा सकते तो घरेलू तरीके भी अपनाएं जा सकते हैं। 

ड्राई स्किन  से राहत पाने के घरेलू  नुस्ख़े 

शहद 


चेहरे पर 10 मिनट शहद लगाकर धो लें। 

PunjabKesari

दूध


ठंड़े दूध में ऑलिव ऑयल की 2 बूंद डालकर ड्राई स्किन पर लगाएं। 

PunjabKesari

बादाम का तेल 


बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

नारियल का तेल

 
नहाने से पहले नारियल के तेल से मसाज करें। 

PunjabKesari

 बेसन 


बेसन,हल्दी,शहद और दूध का फेस पैक फायदेमंद है।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News