20 APRSATURDAY2024 9:12:13 AM
Nari

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चावल का आटा, दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से मिलेगी राहत

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Aug, 2022 11:50 AM
ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चावल का आटा, दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से मिलेगी राहत

त्वचा ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। कई बार ये त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं तो कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आप त्वचा पर इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चावल का आटा आप त्वचा पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, फोलिक, एसिड,विटामिन्स त्वचा की कई समस्याएं दूर करते हैं। चावल के आटा का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत भी निखरती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका चेहरे पर प्रयोग कर सकती हैं...

PunjabKesari

डार्क सर्कल के लिए पैक 

आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स की समस्या से राहत पाने के लिए चावल का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं।  

सामग्री 

चावल का आटा - 2 चम्मच 
मलाई - 1 चम्मच

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले चावल का आटा किसी बर्तन में डालें। 
. फिर इसमें मलाई डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. मिक्स करके मिश्रण को आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 
. 20 मिनट के बाद आंखें धो लें। 
. नियमित तौर पर इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे। 

रंगत निखारने के लिए पैक 

आप चेहरे की रंगत निखारने के लिए भी चावल का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

चावल का आटा - 2 चम्मच 
आलू - 1 
शहद - 1 चम्मच 
गुलाब जल - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एक बर्तन में चावल का आटा डालें। 
. फिर इसमें कच्चा आलू मैश करके शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। 
. गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें । 
. पेस्ट को 10 मिनट के लिए आप चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए पैक

आप चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

चावल का आटा - 2 चम्मच 
गुलाब जल - 2 चम्मच 
बादाम तेल - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले आप चावल के आटे में गुलाब जल मिलाएं। 
. फिर इसमें बादाम का तेल अच्छे से मिक्स कर लें। 
. मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। 

मुहांसे दूर करने के लिए पैक 

आप चेहरे के मुहांसे दूर करने के लिए चावल के आटे से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के आटे में पाई जाने वाली अब्सोर्बिंग प्रॉप्टीज चेहरे पर निकलने वाले तेल को निकालने में मदद करती है। 

सामग्री 

गुलाब जल - 2 चम्मच 
चावल का आटा - 3 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले आप चावल के आटे को किसी बर्तन में डालें। 
. फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. मिक्स करके पेस्ट चेहरे पर लगाएं। 
. 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

Related News