25 APRTHURSDAY2024 11:25:10 AM
Nari

बालकनी छोटी हो या बड़ी, उसे इस तरह सजाएं

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Aug, 2019 05:27 PM
बालकनी छोटी हो या बड़ी, उसे इस तरह सजाएं

बालकनी घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है। जहां गर्मी में यहां ठंडी हवा का आनंद लिया जाता है वहीं सर्दियों की धूप का मजा भी बालकनी में ही आता है। मगर बालकनी में बैठने का मजा भी तभी आएगा जब वो अच्छी तरह से सजी होगी। रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट बालकनी देखने में ना सिर्फ खूबसूरत लगती है बल्कि इससे आंखों को सुकून और दिमाग रिफ्रेश भी हो जाता है।

PunjabKesari

मगर अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि बालकनी को कैसे सजाएं। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको बालकनी डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज देने जा रहे हैं, जोकि छोटी या बड़ी हर तरह की बालकनी के लिए फिट बैठेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपनी बालकनी को अट्रैक्टिव दिखाने और वहां आराम से देखने के लिए आप उसे सोफा सेट से डैकोरेट कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आपकी बालकनी में जगह कम है तो आप उसमें सिर्फ एक चेयर के साथ प्लांट डैकोरेशन कर सकती हैं।

PunjabKesari

जगह बढ़ाने के लिए और बालकनी को सुंदर दिखाने के आप रेलिंग, स्ट्रैंड या हैंगिंग प्लांट रख सकते हैं। एेसा करने से आपके घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

PunjabKesari

गमले रखने की बजाए आप बालकनी में वॉल प्लांट से भी सजावट कर सकते हैं। दीवार से लगे हुए प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ताजी हवा भी देते हैं।

PunjabKesari

अगर आपकी बालकनी में जगह कम है तो आप इस तरह भी डैकोरेशन कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर बालकनी फूलों से सजी हो तो उसकी ग्रेस और भी बढ़ जाती है। साथ ही पेड़-पौधे आपके घर को ताजगी भी देते हैं।

PunjabKesari

बालकनी डैकोरेशन के लिए आप मिनी फर्नीचर भी खरीद सकती हैं, जो जगह बचाने के साथ बालकनी को खूबसूरत भी दिखाएंगे।

PunjabKesari

बालकनी को एलीगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह से भी सजावट कर सकती हैं।
PunjabKesari

सोफा सेट या चेयर्स रखने की बजाए बालकनी में बैड भी लगा सकते हैं, जहां बैठकर आप पढ़ भी सकते हैं और ताजी हवा का मजा भी ले सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप सोफा या चेयर्स नहीं रखना चाहती तो बाकलनी में आर्टिफिशियल या असली ग्रास भी लगवा सकती हैं।

PunjabKesari

आप लाइट्स लगा सकती हैं। इस तरह की डेकोरेशन में ज्यादा खर्चा नहीं आता। इस तरह से सजी बालकनी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है।

PunjabKesari

बालकनी वॉल डैकोरेशन के लिए आप प्लांट के अलावा बर्डहाउस (Birdhouses) या बर्ड केज (Birdcages) भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

पिंक का टच देगा बालकनी को यूनिक लुक।

PunjabKesari

बालकनी डैकोरेशन के लिए आप Magazine Rack का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

Hang An Artwork That Creates a Statement 

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News