23 APRTUESDAY2024 11:23:04 AM
Nari

छोटी हो या बड़ी, बालकनी सजाने के लिए यहां ढेरों आइडियाज (See Pics)

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Jul, 2019 06:53 PM
छोटी हो या बड़ी, बालकनी सजाने के लिए यहां ढेरों आइडियाज (See Pics)

गर्मियों में ठंडी हवा का मजा लेने का हो सर्दियों की धूप सेंकनी हो, इसके लिए बालकनी से बढ़िया जगह कोई और हो ही नहीं सकती। मगर बालकनी में बैठने का मजा भी तभी आता है जब वो अच्छी तरह से सजा हो। रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट बालकनी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। चलिए आज हम आपको सजावट के कुछ ऐसे आडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपनी बालकनी को डिफरेंट और अट्रैक्टिव तरीके से सजा सकती हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

अपनी बालकनी को अट्रैक्टिव दिखाने और वहां आराम से देखने के लिए आप उसे सोफा सेट से डैकोरेट कर सकती हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

अगर बालकनी फूलों से सजा हो तो उसकी ग्रेस और भी बढ़ जाती है। साथ ही पेड़-पौधे आपके घर को ताजगी भी देते हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

बालकनी डैकोरेशन के लिए आप इस तरह के प्लांट भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

अगर आपकी बालकनी में जगह कम है तो आप उसमें सिर्फ चेयर्स के साथ प्लांट लगा सकती हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

गमले रखने की बजाए आप बालकनी में वॉल प्लांट से भी सजावट कर सकते हैं। दीवार से लगे हुए प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ताजी हवा भी देते हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

सोफा सेट या चेयर्स रखने की बजाए बालकनी में बैड भी लगा सकते हैं, जहां बैठकर आप पढ़ भी सकते हैं और ताजी हवा का मजा भी ले सकते हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

बालकनी को हरा-भरा दिखाने के लिए यूं करें डैकोरेशन।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

कम जगह होने पर गमले में फूल लगाएं। इससे फूलों को रखने में जगह भी कम लगेगी । दूसरा इससे वहां हरियाली और अच्छी हवा भी आएगी।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

जगह बढ़ाने के लिए और बालकनी को सुंदर दिखाने के आप रेलिंग, स्ट्रैंड या हैंगिंग प्लांट रख सकते हैं। एेसा करने से आपके घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

बालकनी को सुंदर तरीकों से सजा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट बालकनी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

बालकनी में बैठने के लिए एक तरफ सोफा लगा लें। दीवारों पर लाइट्स लगा सकते हैं। इस तरह की डेकोरेशन में ज्यादा खर्चा नहीं आता। इस तरह से सजी बालकनी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। 

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

PunjabKesari

घर को सुदंर और बालकनी को सजाने के लिए आप चारों तरफ पौधे लगाकर बीच में टेबल सेट रख सकते हैं।

PunjabKesari, Balcony Decoration, Balcony Decoration Ideas, Narikesari

सिर्फ ग्रीन नहीं आप बालकनी को ब्लू टच देकर भी सुदंर दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इंडियन स्टाइल में करें बालकनी की सजावट

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News