19 APRFRIDAY2024 9:16:58 AM
Nari

Home Decor: यूं सजाएं 'अपनी प्रिंसेज' का रूम, यहां से लीजिए आइडियाज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Aug, 2019 06:43 PM
Home Decor: यूं सजाएं 'अपनी प्रिंसेज' का रूम, यहां से लीजिए आइडियाज

बड़ों की तरह बच्चों को भी एक कमरा चाहिए होता है जहां वो का मौहल खुशनुमा हो ताकि स्कूल और होमवर्क के बाद वो अपने रूम में चैन से बैठ सकें या फिर खेल सकें। इसलिए मां-बाप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चे के रूम को खास तरीके से डिजाइन करवाते हैं, यहां तक की उसका इंटीरियर भी उनकी की पसंद को ध्यान में रखकर सिलेक्ट करते है। बात अगर टीनएजर गर्ल्स की करें तो उन्हें ज्यादातर पिंक यानी गर्लिश कलर पसंद होते हैं जिन्हें वो अपने रूम में देखना चाहती हैं। आप आप भी अपनी प्रिंसेस के लिए रूम बनवा या उसे डिजाइन करवा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे जोकि शायद आपके बच्चे की एक तमन्ना भी हो। चलिए देखते है कुछ टीनएजर गर्ल्स के रूम डिजाइन्स...!

PunjabKesari

बेटी के रूम की दीवार को  सजाने के लिए आप या तो बढ़ियां वॉलपेपर या फिर ट्री डिजाइन करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

बेटी का स्टडी रूम बनाने के लिए वहां किताबों को यूं सेल्फ पर अडजेस्ट करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

स्टडी रूम को यूं कलरफुल लुक दे ताकि उसका पढ़ाई में मन लगा रहे। 

PunjabKesari

स्टडी टेबल भी रूम की वॉल या फिर फर्नीचर से मैचिंग रखें। 

PunjabKesari

बेटी के वॉर्डरोब को यूं पिंक शेड दे सकते हैं। 

PunjabKesari

चाहे तो प्रिटेड वॉलपेपर वाली अलमारी अडजेस्ट करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

बात फ्लोर मैट की करें तो इसके लिए भी कलरफुल फुटमैट यूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर बेटी को स्पैशल फील करवाना चाहती हैं तो यूं स्टार या हार्ट शेप्ड में फुल मैट कालीन ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बैड के साथ यूं कबर्ड अटेच करवाएं, ताकि एक्स्ट्रा सामान उसके रूम में खिलरा हुआ नजर ना आए। 

PunjabKesari

बेड के साथ एक छोटा बेड अटेच करवाए, तकि वो जब चाहे दूसरे का इस्तेमाल कर सकें। 

PunjabKesari

फालतू सामान या किताबें रखने के लिए यूं सेल्फ बनवाएं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो फालतू सामान को स्टोर करने के लिए उसके रूम के दरवाजे की बैक साइज पर यूं शेल्फ अटेच करवा सकते हैं। 

 

Related News