24 APRWEDNESDAY2024 10:21:53 PM
Nari

घर में कमरे है कम तो यहां से लें Room Divider के ढेरों आइडियाज

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 05 Jul, 2018 01:30 PM
घर में कमरे है कम तो यहां से लें Room Divider के ढेरों आइडियाज

एक खाली मकान घर तब बनता है जब हम इसे अपने हाथों से सजाते हैं और डैकोरेशन ऐसी हो कि हर कोई इसे देखता ही रह जाए। घर में स्पेस ज्यादा हो तो डायनिंग रूम से लिंविंग रूम तक को अपनी पसंद के हिसाब से डिफरेंट तरीकों से सजाया जा सकता है लेकिन अगर आपके घर में स्पेस कम है तो आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी ताकि हर स्पेस को अच्छे से यूज किया जा सके।

अगर आपके घर में स्पेस की वजह से कमरे कम हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज दिखाते हैं जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से ट्राई कर सकते हैं। 


लिविंग और डाइनिंग करें एक साथ

अगर आपके पास एक कमरा हैं तो इसे लिविंग और डाइनिंग रूम में आधा आधा बांट सकते हैं। एक साइट कर्टन या वुडन डैकोरेशन करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

बेडरूम के साथ लिविंग रूम

बेडरूम में बेड के पीछे पर्दा लगाकर भी सामान को रख सकते हैं। इस तरह सामान बिखरा-बिखरा नहीं लगेगा। आप चाहे तो बेडरूम के साथ पर्दा लगाकर लीविंग रूम भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

लिविंग रूम के साथ ही दीवार लगाकर डाइनिंग रूम बना सकते हैं। इस तरह एक ही कमरे की दो करे बन जाएंगे।

PunjabKesari

ऑपन किचन के साथ ही डाइनिंग 

आजकल ऑपन किचन का बहुत ट्रैंड है। अगर आपके घर में स्पेस कम है तो आप ऑपन किचन के साथ ही डाइनिंग रूम भी बना सकते हैं। 
 

PunjabKesari

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News