24 APRWEDNESDAY2024 5:51:18 AM
Nari

अनुश्री रेड्डी ने पेश की 'ब्लॉकबस्टर ब्राइड' थीम कलेक्शन, शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी अनन्या

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Aug, 2019 01:23 PM
अनुश्री रेड्डी ने पेश की 'ब्लॉकबस्टर ब्राइड' थीम कलेक्शन, शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी अनन्या

हाल ही में हुए लैक्मे फैशन शो पर अनुश्री रेड्डी ने अपना बेहतरीन 'ब्लॉकबस्टर ब्राइड' कलेक्शन पेश किया। ट्रेडिशनल लहंगे पर वेस्टर्न टच वाले इस कलेक्शन ने रैंप पर धूम मचा दी। पेस्टल और ब्राइट कलर्स के इस मिक्स-मैच को सिर्फ अनुश्री ही खूबसूरत बना सकती है। रंगो का बेहतरीन इस्तेमाल करने के साथ-साथ ट्रेंड का भी पूरा ख्याल रखा गया है। चलिए आपको इस कलेक्शन के कुछ तस्वीरों से साझा करते है।बता दे कि अनन्या पांडे अनुश्री के कलेक्शन की शोस्टॉपर थी। 

PunjabKesari

रेड ब्राइडल वियर के लिए सबसे आइडियल रंग मन जाता है। मगर आजकल की ब्राइड्स को ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंड को भी पूरी तरह से फॉलो करना है। अगर आप भी पारंपरिक तरह से अपने लहंगे को शो करना चाहते है तो अनुश्री का यह लहंगा बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

रेड ब्राइडल वियर में हर ऑप्शन अपने आप में बेस्ट है। 

PunjabKesari

शादी की कई रस्में होती है पर शादी के बाद के रिसेप्शन के लिए भी यह खूबसूरत क्रीम शिम्मरी गाउन तैयार किया गया है। इसकी ख़ास बात यह है कि यह काफी सिंपल और कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ किसी भी ब्राइड को स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ब्लू हमेशा से ब्राइड्स के आउटफिट्स की रॉयलिटी को बढ़ाने में मदद करता है। ब्लू के साथ उसके ही लाइट शेड्स को इस्तेमाल कर हर दुल्हन राजसी लग सकती है। इस नेवी ब्लू लहंगे और चोली पर आसमानी ब्लू दुपट्टा बहुत ही फब रहा है है।   

PunjabKesari

PunjabKesari

इस लहंगे में सिर्फ रॉयल ब्लू रंग का ही इस्तेमाल किया गया है। 

PunjabKesari

इस लहंगे को थोड़ा डिफरेंट बनाने के लिए हॉट पिंक का टच दिया गया है। 

PunjabKesari

पेस्टल कलर्स का ट्रेंड अभी सारी ब्राइड्स के ड्रेस में छाया हुआ है। पेस्टल पिंक लहंगा हर दुल्हन अपनी शादी पर पहन सकती है। 

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो पेस्टल सी ब्लू मानो जैसे आपके लिए ही बना हो। 


 

Related News