19 APRFRIDAY2024 11:54:00 PM
Nari

ICW 2019: सुनीत वर्मा की कलेक्शन के साथ ब्राइडल हेयरस्टाइल ने लूटी लाइमलाइट, देखिए तस्वीरें

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2019 06:48 PM
ICW 2019: सुनीत वर्मा की कलेक्शन के साथ ब्राइडल हेयरस्टाइल ने लूटी लाइमलाइट, देखिए तस्वीरें

कल यानी मंगलवार से India Couture Week 2019 शुरू हो चुका हैं जो दिल्ली के ताज होटल में आयोजित किया गया। 28 जुलाई तक चलने वाले इस फैशन वीक की ओपनिंग डिजाइनर अमित अग्रवाल और सुनीत वर्मा ने अपनी कलेक्शन पेश करके कीं। डिजाइनर अमित की न्यू-एज ब्राइडल कलेक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रैंप पर उतरीं। उन्होंने रेड कलर के लहंगे में सभी का ध्यान आकर्षित किया। 

PunjabKesari

अमित अग्रवाल कलेक्शन-Day 1

बता दें कि अमित अग्रवाल की ये न्यू ब्राइडल कलेक्शन Natural forms यानी मानव शरीर और पौधों की शारीरिक रचना से प्रेरित है जिसे अग्रवाल ने ट्रेडमार्क टेकनोलॉजी के जरिए पेश किया है। उनकी कलेक्शन में लाइटवेट गॉसमर टूले लेस और हैंड इम्ब्रॉयडर्ड थी जो तीन आयामी कशीदाकारी कपड़ों को एक अनूठी बनावट देते है। कलेक्शन में प्लेटेड, ज्वेल टोन, एमरल्ड, पेट्रोल, पर्पल, प्लम, गोल्ड, ब्लश, सिल्वर और आइवरी के अलावा नियोन शेड्स का इस्तेमाल भी किया गया। इतना ही नहीं, ट्रेडीशनल आउटफिट्स में मॉडर्न ट्विस्ट भी बखूबी दिया गया जोकि न्यू एज्ड ब्राइड को खूब इंस्पायर्ड करने वाली हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

सुनीत अग्रवाल कलेक्शन- Day 2

वहीं फैशन वीक के दूसरे दिन डिजाइनर सुनीत वर्मा ने अपनी लेटेस्ट कलेक्शन Amara पेश की जिसका मतलब light within(प्रकाश) है। डिजाइनर ने कहा, मैंने पिछले 31 वर्षों में इस उद्योग में काम के दौरान बहुत से लोगों से मुलाकात की। मैं जितने लोगों से मिलता हूं, उतनी ही ज्यादा लड़कियों के कपड़े डिजाइन करता हूं, मेरा मानना है कि हर किसी को स्ट्रांग लुक के लिए प्रकाशचाहिए, उनमें से कुछ लोग तो इसके बारे में जानते हैं लेकिन कईयों को मालूम ही नहीं होता। मुझे उस प्रकाश में अधिक दिलचस्पी है जो एक दुल्हन के भीतर होता है।' 

PunjabKesari

सुनीत ने अपनी कलेक्शन में 52 डिजाइनर पीसेज पेश किए जिसमें लहंगा, साड़ी या कंटेम्पेरी वियर विद बीड्स वर्क, स्वोरकारी क्रिस्टल, मिरर वर्क, हैंड इम्ब्रॉयडरी का काम किया गया था। उनकी कलेक्शन को सॉटन, सिल्क, नेट और जोर्जेट फैब्रिक से डिजाइन किया गया। इसके अलावा आइवरी, बेज, आइसी पिंक और डार्क शेड्स जैसे ब्लू व बर्गंडी विद सिल्वर का इस्तेमाल किया गया। कलेक्शन के अलावा मॉडल्स के ब्राइडल हेयरस्टाइल भी खूब चर्चा में रहे। मॉडल्स ने ब्राइडल कलेक्शन के साथ अलग-अलग हेयरस्टाइल को बेबी ब्रेथ फ्लॉवर्स के साथ ट्विस्ट दिया जो ज्यादा लाइमलाइट में भी रहा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
 

Related News