25 APRTHURSDAY2024 8:13:46 AM
Nari

इवेंट में ही फूट-फूट कर रोने लगी आलिया, वायरल हो रहा है वीडियो

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 02 Dec, 2019 03:47 PM
इवेंट में ही फूट-फूट कर रोने लगी आलिया, वायरल हो रहा है वीडियो

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्रियां मुंबई में आयोजित एक इवेंट वुई द वुमेन अटैंड करने पहुंची। इवेंट में आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आईं। इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल वह सेट पर ही खूब-
फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं। दरसअल वह वुमेन सेमिनार अटैंड करने पहुंची थी, जहां वह इमोशनल हो गईं। दरअसल, एक्ट्रेस आलिया ने बहन शाहीन भट्ट की किताब 'आई हैव नेवर बीन अनहैप्पीयर' के बारे में बात की जिसमें शाहीन ने अपने ड्रिपेशन की कहानी बयां की है।इस इवेंट में आलिया भी डिप्रेशन को लेकर बात कर रही थीं और बात करते वक्त इमोशनल हो गई। वहीं बहन शाहीन आलिया को शांत कराती हैं लेकिन वह भी काफी इमोशनल हो गईं। आलिया का यह इमोशन में रोते हुए का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन 13 साल की उम्र से डिप्रेशन से परेशान थीं और उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर डिप्रेशन को लेकर अपनी बात भी रखी। इस पर शाहीन ने एक किताब भी लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी कहानी बताई है। इस किताब को लेकर आलिया ने भी पोस्ट किया है और इवेंट के दौरान भी आलिया ने कहा था, 'मैंने अपनी बहन के साथ रहने के बाद भी उसकी लिखी किताब पढ़ने के बाद ही उसकी भावनाओं को समझा।'

PunjabKesari


वैसे आलिया अपनी बहन से ज्यादा अटैच हैं और दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में शाहीन भट्ट का जन्मदिन भी था, तब आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर दोनों की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा था- 'ये वो समय है जब मैं अपनी समझदार बहन के लिए एक परफेक्ट बर्थडे कैप्शन लिखने की कोशिश कर रही हूं। मैं टाइप किया... फिर डिलीट किया...। मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं अपनी बहन की तरह अच्छी लेखिका नहीं हूं और हम आपस में ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है।'

PunjabKesari

आलिया ने आगे कहा- 'जो रिश्ता हमारे बीच है उसमें कोई भाषा है ही नहीं... सिर्फ हमारी आंखें बोलती हैं... और हमारे पैर, शायद घुटने भी... तो हां, हम दुनिया की सबसे प्यारी बहन हो और मैं खुश हूं कि हमारी बिल्लियों, आलू फ्राई और ढेर सारे लंदन के साथ हमारा अपना एक स्वर्ग है। मैं आशा करती हूं कि तब तक साथ में धूम मचाते रहें जब तक हमारे हाथ और पैर सलामत हैं।'

PunjabKesari


 

Related News