19 APRFRIDAY2024 2:09:15 PM
Nari

झुर्रियां हो या पिंपल्स, 8 प्रॉबल्म के लिए बेस्ट हैं ये होममेड Face Masks

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 19 Feb, 2019 11:24 AM
झुर्रियां हो या पिंपल्स, 8 प्रॉबल्म के लिए बेस्ट हैं ये होममेड Face Masks

धूल-मिट्टी व प्रदूषण के संपर्क में रहने से अक्सर चेहरे से जुड़ी कई प्रॉबल्म बनी रहती है। इसके अलावा कुछ लोगों को अन्य प्रॉबल्म जैसे ड्राई स्किन व डार्क सर्कल्स का सामना करना पड़ता है। जिनसे बचने के लिए लड़कियां महंगे ट्रीटमेंट व प्रॉडक्ट्स तो इस्तेमाल करती है मगर फिर भी कोई फायदा नजर न आए तो निराशा ही हाथ लगती है। ऐसे में बेहतर है घरेलू नुस्खे। चलिए आज हम आपको चेहरे के पिंपल्स, खुले पोर्स व अन्य कई ब्यूटी प्रॉबल्म के लिए होममेड मास्क बताते है जो आपकी सभी प्रॉबल्म को बिना किसी साइड-इफैक्ट के दूर करेंगे।   

 


सूजन करें कम 

ब्लेंड किए 1 केले में 1 टीस्पून सोडा व 1 टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे सूजन वाली जगह पर 20 मिनट लाकर रखें। इस मास्क से सूजन कम होगी क्योंकि इसमें मौजूद केला सूजन को कम करता है और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है। 

PunjabKesari, Skin Transforming Masks, Homemade skin mask, स्किन प्रॉबल्म

खुल पोर्स करें बंद 

कॉस्मेटिक क्ले में 2 टेबलस्पून दही व 1 टीस्पून शहद मिलाकर मास्क बनाएं। फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें। इससे चेहरे के खुले पोर्स बंद होंगे। 

 

ड्राई स्किन से निजात 

पका हुए एवोकैडो को ग्रेंड करके पेस्ट तैयार करें। फिर इसमें 1 टेबलस्पून दूध व 1  टेबलस्पून शहद मिलाकर अच्छे से मास्क बना लें। अब इस मास्क को अपने चेहरे 10-15 मिनट लगाकर रखें। फिर गुनगुने पानी से धो दें। इससे रूखी त्वचा में नमी आएगी और ड्राई स्किन की सभी प्रॉबल्म दूर होगी। 

PunjabKesari, Skin Transforming Masks, Homemade skin mask, स्किन प्रॉबल्म

डार्क सर्कल्स करें गायब 

डार्क सर्कल्स की समस्या अधिकतर लड़कियों को होती है। ऐसे में महंगे कॉस्मेटिक लगाने के बजाए होममेड मास्क इस्तेमाल करें। 1 टीस्पून में कॉफी पाउडर 1 चुटकी काली मिर्च व 1/4 टीस्पून नारियल तेल मिलाएं और डार्क सर्कल्स वाली जगह पर अप्लाई करें। इस मास्क को 5-10 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आंखों के आस-पास के काले घेरे व सूजन कम होगी। 

 

चेहरे की झुर्रियां 

बढ़ती उम्र की निशानियां यानी झुर्रियां या महीन लाइन्स सबसे पहले आंखों के आस-पास नजर आती है। ऐसे में इन्हें छिपाने के लिए होममेड ट्रीटमेंट बेस्ट है। टमाटर की छोटी सी स्लाइस लेकर अपने चेहरे पर रगड़ें। आप चाहे तो रगड़े के बजाए इसका मास्क 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रख सकते है। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर ताजगी व चमक आएगी और झुर्रियां भी दूर होगी। 

PunjabKesari, Skin Transforming Masks, Homemade skin mask, स्किन प्रॉबल्म

हैल्दी स्किन

खीरे की पीसेज बनाकर उन्हें अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट रगड़े। फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें। आप चाहे तो खीरे को पीसकर मास्क की तरह चेहरे पर अप्लाई कर सकते है। इसमें विटामिन के, बी5, ए व सी होते हैं जो स्किन को फ्रेश व हैल्दी लुक देने में मदद करते हैं।

 

डेड स्किन सेल्स दूर

पहले आधा कप ओटमिल को पानी में उबाल कर ठंडा कर लें। फिर इसमें विटामिन ई की 5 बूंदे मिलाएं। इसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15-10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। यह मास्क सेंसटिव स्किन के लिए बेस्ट है। इससे चेहरे की डेड सेल्स दूर होते है और स्किन मॉइश्चराइजर होती है। 

PunjabKesari, Skin Transforming Masks, Homemade skin mask, स्किन प्रॉबल्म

ऑयली शाइन करें दूर 

अगर आपके चेहरे पर भी हमेशा ऑयल नजर आता है तो इस प्रॉबल्म को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा ट्राई करें। आधा आलू काटकर उसे 10 मिनट तक अपने चेहरे पर रगड़े। फिर पानी से धो लें। इसके अलावा आप चाहे तो आलू के पेस्ट में 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते है। इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा।

 

  

Related News