25 APRTHURSDAY2024 7:44:32 AM
Fashion

वैडिंग नेल आर्ट करवाना चाहती है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 16 Sep, 2018 11:45 AM
वैडिंग नेल आर्ट करवाना चाहती है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन्स

जिस तरह ब्राइडल आउटफिट का कलर चेंज होता रहता है उसी तरह नेल आर्ट का ट्रैंड भी बदला जाता हैं। पहले तो ब्राइडल केवल डार्क नेल पेंट के साथ अपनों हाथों की पर्सनैलिटी बढ़ा लेती थी लेकिन इन दिनों ब्राइड्स में भी नेल आर्ट का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी अपनी शादी में यूनिक व सौबर नेल आर्ट करवाना चाहती है तो हम आपको कुछ डिजाइन्स बताने जा रहे है जो शादी के दिन आपके हाथों को और भी खूबसूरत दिखाएंगे। 

 


1. Chrome French Mani
नेल आर्ट का यह डिजाइन काफी ट्रैंडी व सिंपल है। आप अपनी शादी के ड्रैस कलर से मैचिंग कोई भी नेल पेंट लगाएं और फिर नेल्स के टॉप पर सिल्वर या गोल्डन आर्ट करवाएं। 

PunjabKesari

2. Gold Details  
शादी के दिन अपने नेल पेंट को ग्लैमरस लुक देने के लिए गोल्ड कैवियार बीड्स (Caviar Beads) से ग्लैम लुक दें। 

PunjabKesari

3. Acrylic Molding
अगर पैस्टल ब्राइडल आउटफिट पहन रही है तो अपने पैस्टल नेल कलर के साथ कॉम्बिनेशन करके व्हाइट नेल आर्ट करें। 

PunjabKesari

4.Geometric Glitter 
जियोमेट्रिक ग्लिटर की मदद से शादी के दिन अपने नेल आर्ट ग्लैमरस दिखाएं। इससे नेल्स को मॉडर्न लुक मिलेगी। 

PunjabKesari

5. Rosette Stickers
अपने ब्राइडल बूकेट के फ्लॉवर्स के साथ मैचिंग रोसेट स्टिकर(Rosette Stickers)लें। फिर व्हाइट या कोई पैस्टवल नेल कलर लगाएं और रोसेट स्टिकर के साथ उसे अट्रैक्टिव दिखाएं। 

PunjabKesari

6. Ombré Nails

PunjabKesari
ओम्ब्रे नेल आर्ट भी खूब ट्रैंड में हैं जो नेल्स को डबल शेड्स देता है। तो क्यों न आप अपनी ब्राइडल ड्रैस के साथ मैचिंग ओम्ब्रे नेल आर्ट कर सकती है। 

 

7. Reflective Foil
यदि आपने हाथों को गर्लिश लुक देना चाहती है तो गोेल्ड फॉइल से ग्लैम लुक दें। 

PunjabKesari
 
8. Sophisticated Marble
यह नेल आर्ट भी ब्राइड्स में खूब ट्रैंड कर रहा है जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से करवा सकती है। 

PunjabKesari

Related News